हाथरस जनपद के सविता समाज उत्थान समिति की ओर से रविवार को विष्णुपुरी स्थित श्री राधा स्नेह बिहारी जी मन्दिर में होली मिलन समारोह का आयोजित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि वे सविता समाज को गौरवशाली बताया और कहा कि वे समाज के सहयोग के लिये हर समय तैयार है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेमपाल सिंह सविता, पूर्व प्रवक्ता सिकन्दरा राऊ वालों ने तथा संचालन जिला महामंत्री पुष्पेन्द्र छतारीवाल ने किया। विशिष्ठ अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता शिव कुमार राजौरिया थें। उन्होंने सविता समाज के इतिहास को गौरवशाली बताया।

सविता समाज के जिलाध्यक्ष विनेश सविता ने अतिथियों का पगडी बाँधकर व फूलमाला पहना कर स्वागत। इस मौके पर कृष्ण गोपाल अजनबी ने शानदार होली गीत गाकर समां बांध दिया।
कार्यक्रम में सुदामा प्रसाद, माधव प्रकाश, मिहीलाल, राजपाल सिंह फौजी, राजू सभासद, रामबाबू सविता, खेम सिंह, अमित सैन, खजान सिंह, पाण्डेजी, पाल सिंह कानूनगो,अनीता सिंह, मास्टर ओम प्रकाश , राजपाल सिंह, गिरीश चन्द्र, गुरू प्रकाश, जगदीश प्रसाद, सोनपाल सिंह तेल वाले, केहरी सिंह बीडी वाले, बनी प्रकाश, मक्खन लाल सविता, डॉ. हरी सिंह चित्तौडिया, डॉ. के. के. वर्मा, राज कुमार चित्तौडिया, सोनपाल सिंह फौजी, राजू टेलर मास्टर, भगवान सिंह, यतेन्द्र सविता, राकेश कुमार, प्रेम दास प्रधानाध्यापक, बंशीधर, प्रमोद कुमार, आकाश सविता, विजय राज सविता, महेश चन्द्र, देवकी नन्दन, रामवीर सिंह प्रधान, विजय सविता, विशाल सविता, विकास सविता, पूजा सविता, शशी सविता, रूबी सविता समेत समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।

हाथरस जनपद के सविता समाज उत्थान समिति की ओर से रविवार को विष्णुपुरी स्थित श्री राधा स्नेह बिहारी जी मन्दिर में होली मिलन समारोह का आयोजित किया गया।
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्यक भेजे। अधिक जानकारी के लिये Contact Us पर क्लिक करें।