चिंतन शिविर के आयोजन को लेकर जनसंपर्क अभियान के तहत नाराहट, ललितपुर में एक बैठक का आयोजन हुआ। इसमें सैन समाज को आरक्षण और कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न की मांग पुरजोर तरीके से उठाने पर जोर दिया गया।
बैठक की अध्यक्षता राममकिशन सेन माते ने की। उन्होंने कहा कि अति पिछड़ों को आरक्षण का लाभ मिले, इसके लिये जरूरी है कि कर्पूरी फार्मूला देशभर में लागू किया जाये। केंद्र और सभी राज्य सरकारों को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिये।
मुख्य अतिथि आर्य रत्न शिक्षक लखन लाल आर्य ने कहा कि दलितों, पिछड़ों के मसीहा जन नायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलना चाहिये। उन्होंने आगामी 10 सितम्बर 2019 को महरौनी में होने बाले राष्ट्रीय सेन समाज चिंतन शिविर में सभी स्वजातीय बन्धुओ से आयोजन को सफल बनाने की अपील की। नाराहट सेन समाज अध्यक्ष भगीरथ सेन उर्फ कल्लू ने सभी से संगठित होकर समाज व राष्ट्र हित मे कार्य करने का आवाहन किया। महामंत्री सेन समाज महरौनी आचार्य गोपीलाल सेन हिन्द ने कहा कि शिक्षा ही समाज व राष्ट्र की उन्नति में सहायक हैं।
महरौनी में होगा चिंतन शिविर
समाजसेवी रामकुमार सेन अजान ने कहा कि युवाओ को नशे से दूर करते हुए सुशिक्षति व सुसंस्कारित करना होगा। युवा सेन समाज अध्यक्ष महरौनी राजीव सेन ने कहा कि सेन समाज की दशा और दिशा पर हम सभी को आत्म चिंतन करने की आवश्यकता हैं। समाजसेवी शैलेन्द्र सेन अटा ने कहा कि 10 सितंबर को महरौनी में होने बाले सेन समाज के राष्ट्रीय चिंतन शिविर में देश से आये हुए स्वजातीय बन्धुयो को सुनने के लिए हम सभी को चलने का संकल्प लेकर आयोजन को सफल बनाना हैं।
केश कला बोर्ड के गठन पर आपकी क्या राय है?
शिक्षक पुष्पेंद्र सेन ने कहा कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता हैं। समाजसेवी अशोक सेन बुदनी,प्रेम नारायण सेन तारावली कोटेदार ने संयुक्तरूप से कहा कि समाज मे फैली हुई कुरीतियों के शमन हेतु युवाओ को संगठित होना होगा। इस अवसर पर लखन लाल सेन माते, भगीरथ सेन कल्लू अध्यक्ष, रमेश सेन प्रबन्धक,शैलेन्द्र सेन अटा,गजराज सेन,शिवम सेन,हरपाल सेन,सुरेंद्र सेन,रवि सेन,प्रकाश सेन,राम दास सेन,नीरज सेन,लख्खू सेन माते, आशीष सेन,विनोद सेन,प्रेमनारायण सेन तारावली कोटेदार,,हरिशंकर सेन,सोनू सेन,सन्तोष सेन आदि मौजूद थे। संचालन सेन समाज नाराहट महामंत्री आशीष सेन व आभार भगीरथ सेन कल्लू अध्यक्ष सेन समाज नाराहट ने जताया। यह बैठक 9 जुलाई 2019 को संपन्न हुई।
इंटरनेशनल प्लेयर गौरव सैन का स्वागत