ई-श्रमिक कार्ड में नाई भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। इसके लिए कांकरोली में वर्कशॉप आयोजित की गई।
जयपुर। कांकरोली स्थित टीवीएस चौराहे पर स्वागत होटल में एन ए आई (नेशनल ऐसेट ऑफ इंडिया) युवा संगठन कि ई-श्रमिक कार्ड वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में मुख्य अतिथि कांकरोली नगर परिषद चेयरमैन अशोक टांक विशिष्ट अतिथि अजमेर संभाग से संजय चौहान और उदयपुर संभाग से प्रदीप पवार एवं मनीष सैन रहे।
इस कार्यक्रम का आयोजन 7 सितंबर, मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रवि सैन उदयपुर ने की। इस अवसर पर श्रम विभाग के अधिकारी सुरेंद्र गोदारा वं NAI टीम के चीफ़ वॉलिंटियर् और श्रमिक कार्ड में हेयर ड्रेसर्स का नाम सम्मलित कराने वाले प्रमुख समाज सेवक संजय चौहान ने श्रमिक कार्ड के पंजीकरण के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने इसके फायदे बताए। इस अवसर पर एनएआई नाई कैंपन स्टीकर एवं पोस्टर तथा उदयपुर के भामाशाह अनिल कमोया उदयपुर वालों के द्वारा प्रस्तावित रजत सेन मंदिर निर्माण की परिकल्पना एवं सेन जी महाराज की रजत मूर्ति के पोस्टर का विमोचन किया गया।

सैन इंडिया में इंटरव्यू/पोस्ट के बीच विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8003060800
कार्यक्रम की शुरुआत सैन जी महाराज के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर की गई। मुख्य अतिथि चेयरमैन अशोक टांक को सेन समाज द्वारा कन्या छात्रावास की जमीन हेतु ज्ञापन सौंपा गया।
कार्यक्रम में मंचासीन महेश जी का राजसमंद रवि जी जोधपुर संभाग से संजय जी महावीर जी कोटा संभाग से सतनारायण जी शंकर जी राजीव जी राधेश्याम जी लव कुश जी चित्तौड़ से धर्मेंद्र निर्वाण अजमेर से विजय जी रवि जी हेमंत जी अर्जुन जी उदयपुर संभाग से मनोज सेन डूंगरपुर से रोहन जी बांसवाड़ा से विकास सेन भीलवाड़ा एवं अन्य जिलों के अतिथियों ने एन ए आई के युवाओं को नाना लाल उदय प्रमोद कमलेश सोनू गोवर्धन पिंटू एवं मनोज जी को इस शानदार कार्यक्रम प्रस्तुतीकरण एवं आयोजन हेतु प्रमोद सेन ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे। WHATSAPP NO. 8003060800
1 Comment