सेन कल्याण सेवा संस्थान की ओर से अजमेर स्थित अजय नगर में सैन समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस मौके पर शिक्षा और खेल क्षेत्र की 55 प्रतिभाओं का अभिनंदन किया गया।
रविवार, 30 जून की शाम अजय नगर में सैन समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह सरोज भाटी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। सेन कल्याण सेवा संस्थान के सत्य प्रकाश सेन एवं श्रवण कुमार तेंगुरिया ने बताया कि आज के कार्यक्रम में “बेटी बचाओं – बेटी पढा़ओं “व महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं की समाज में बराबर की सहभागिता सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया। इस मौके पर कक्षा 5 से लेकर कॉलेज स्तर पर लगभग 55 छात्र-छात्राओं का अभिनंदन किया। जिसमें हमने सर्वाधिक अंक प्राप्त प्रथम 3 छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तथा शेष को गोल्ड मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
खेलकूद में चार बच्चों का सम्मान
साथ ही खेलकूद में चार बच्चों का भी सम्मान किया, जिन्होंने जुड़ो एवं कुश्ती में राज्य व जिला स्तर पर पदक प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरोज भाटी ने सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों और खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी आई ए एस के परिणामों में सेन समाज के लगभग 4 प्रतिभागियों ने वरीयता सूची में नाम दर्ज करवाने की सूचना है। यह समूचे सैन समाज के लिये गौरव की बात है।
बेटा -बेटी में कोई अंतर नहीं करना चाहिए
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि प्रिंसिपल मंजु सेन ने कहा कि हमें बेटा -बेटी में कोई अंतर नहीं करना चाहिए। उन्हें अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलवानी चाहिए। एक शिक्षित बेटा एक कुल को संवारता हैं। जबकि शिक्षित बेटी दो कुल को संवारती हैं। समारोह की अध्यक्षता पुष्पा रेनीवाल ने की। उन्होंने संस्था के उद्देश्यो एवं कार्यो पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि शिक्षा, खेल, महिला समूह स्वावलम्बन, विधवा पेंशन, सामूहिक परिचय / विवाह, स्नेह मिलन इत्यादि पर संस्था कार्य कर रही हैं। तथा वर्तमान में संस्था की ओर से दो विधवा महिलाओं को 500/- ₹ मासिक पेंशन सदस्यों के सहयोग से दी जा रही हैं। तथा जल्द ही संस्था तीन और महिलाओं को पेंशन शुरू करने पर विचार कर रही हैं।
शिक्षा और खेल में अव्वल प्रतिभाओं का होगा सम्मान
इस मौके पर संस्था सदस्यों सहित राकेश शर्मा, अर्जुन सेन, संतरा देवी, बबीता तेंगुरिया, गीता सेन, प्रेम सेन, वंदना सेन, आदी उपस्थित थे। संस्था के उपाध्यक्ष कमल कुमार सविता ने प्रतिवेदन तथा कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार रेनीवाल ने आय -व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। अंत में अध्यक्ष अजय कुमार सेन ने सभी का आभार व्यक्त किया।
लोकसभा स्पीकर बिरला का सैन समाज ने किया अभिनंदन
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे।