प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सैन समाज में भी हलचल तेज हो गई है। सैन समाज का प्रदेशस्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन राजनीति दलों के लिये महत्वपूर्ण है।
हरियाणा में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव है। इसको लेकर राजनीति गहमागहमी तेज हो गई है। सैन समाज में भी इन चुनावों को लेकर सक्रियता देखने को मिल रही है। इस कड़ी में अखिल भारतीय सैन सविता समाज हरियाणा ने मंगलवार, 3 सितंबर 2019 को प्रांतीय सम्मेलन आयोजित करने की घोषणा की है। सम्मेलन सुबह 10 बजे सिरसा में कुम्हार धर्मशाला, सैन चौक के पास शुरू होगा।
जानकारी के अनुसार, ध्रुव नारायण एडवोकेट इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे। जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र बदलिया मुख्य वक्ता होंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हरीकिशन कुतीनिया होंगे। हास्य कवि हलचल हरियाणवी विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे। विशिष्ठ अतिथि पूर्णमल सैन , दलीप सिंह राणा, पूजा सैन, सतेंद्र सैन, सर्वोत्तम सैन, भूपेश मारू,राजबाला, गजे सिंह रजनीश सैन, श्रवण तंवर, रामस्वरूप टांक, राममेहर ठाकुर, डॉ. सुनील पंवार, जगसिंह दायमा, प्रतापसिंह फिरोजपुरिया, अशोक सैन रतिया, नवीन ठाकुर हांसी, अशोक सरना, राजेंद्र टोकसिया, अंजू सैन, दलीप सिंह बीघड, राजकुमार अली मोहम्मद, प्रिया सैन, वेदप्रकाश पटवारी, गणेश मारू, रामदास सैन, सुनील गहलोत आदि विशिष्ट अतिथि होंगे।
विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा में सैन समाज का यह सम्मेलन काफी अहम है। हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान सैन समाज के पदाधिकारी भी इस हिस्सा ले रहे है। इनमें विभिन्न राजनीतिक दलों में अहम पदों पर असीन पदाधिकारी भी है। दरअसल, इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य राजनीति दलों को सैन समाज की ताकत का अंदाजा करना है। सम्मेलन में मुख्य रूप से राजनीति में समाज की भागीदारी को कैसे बढ़ाया जाये और उसके लिये राजनीतिक दलों पर कैसे दबाव बनाया जाये, की रणनीति तय होगी।
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे। WHATSAPP NO. 8003060800.