Connect with us

Madhya Pradesh

सैन चौराहा के विकास पर बाकी 13 लाख जल्द खर्च होंगे

Published

on

सैन चौराहे स्थित सैन जी महाराज की मूर्ति पर छतरी का नवनिर्माण जल्द ही शुरू होगा। इस मामले में सैन समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी से मुलाकात की।

इंदौर। संत शिरोमणि सैन जी महाराज के नाम पर बने सैन चौराहा पर छतरी का​ निर्माण शीघ्र होगा। यह आश्वासन मध्यप्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने उनसे मिले सैन समाज के एक प्रतिनिधिमंडल को दिया। साथ ही इंदौर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को इस बारे में जल्द निर्माण के निर्देश दिये।

जानकारी के अनुसार, इंदौर में सैन चौराहा के विकास के लिये 23 लाख रुपये की प्रशा​सनिक स्वीकृति इंदौर विकास प्राधिकरण ने जारी कर रखी है। इसमें से करीब 10 लाख रुपये वहां खर्च भी किये जा चुके है। बाकी राशि से शेष विकास कार्य कराया जाना बाकी है। 8 अगस्त, 2019 को अध्यक्ष अशोक सैन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने चौराहा पर छत्री निर्माण का कार्य पूरा करने एवं उसका उद्घाटन करने की मांग की।

राज्यपाल से मिली डायना अवार्ड विजेता चंपा ठाकुर

अभी वहां जो काम हुआ है वह भी देखरेख के अभाव में क्षतिग्रस्त हो रहा है। पटवारी ने इन्दौर प्राधिकरण के सीओ को यहां विकास कार्य शीघ्र पूरा करने के लिये निर्देश दिये। प्रतिनिधि मण्डल में कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद सैन, सचिव सुभाष वर्मा, सुभाष परमार प्रोपर्टी, राजेश परिहार, मोहनलाल चंगाल तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे। WHATSAPP NO. 8003060800.

 

Spread the love
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश: राष्ट्रीय नाई महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित

Published

on

राष्ट्रीय नाई महासभा

राष्ट्रीय नाई महासभा की मध्यप्रदेश में भी नई कार्यकारिणी घोषित की गई है। मध्यप्रदेश के अतिरिक्त राजस्थान में भी महासभा की कार्यकारिणी घोषित हो चुकी है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद गांधी के निर्देश अनुसार राष्ट्रीय पदाधिकारी आर.बी.सेन (टीकमगढ़) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय सेन जी राष्ट्रीय महासचिव (दमोह) की अनुमति से मप्र के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष क्रमशः राकेश वर्मा (बिना),राजू श्रीवास(ग्वालियर),निलेश सोलंकी (रतलाम) की अनुशंसा पर प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया है।

राष्ट्रीय नाई महासभा, MP की नई कार्यकारिणी

विशेष आमंत्रित सदस्य

श्यामलाल बोराना (पिपल्या मंडी-मंदसौर), प्रवीण नापित (भोपाल), जमना सेन (रायसेन), विजय भाटिया (भानपुरा-मंदसौर)।

संरक्षक

नारायण श्रीवास (जबलपुर), नत्थू सेन (भेड़ाघाट, जबलपुर), राम नारायण चौहान (मंदसौर ), मोहन लाल सेन जी (दमोह)।

प्रदेश अध्यक्ष

राजेश्वर सेन जी (सागर)।

प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष

निलेश सोलंकी सेन (रतलाम), राकेश वर्मा (बिना), राजू श्रीवास (ग्वालियर)।

महिला प्रदेश अध्यक्ष

कामिनी अनुराग सेन (रायसेन)

प्रदेश उपाध्यक्ष

सुरेशचंद्र भाटी (रतलाम), शेखर वर्मा (छतरपुर), पंकज सेन (दमोह), हाकमसिंह सराठे (रायसेन), रामेश्वर गहलोत (मंदसौर), रूपेश सेन (जबेरा), महेश (सागर), भगतराम सेन (भोपाल), अमृत सेन (अतुल) (सागर), बलराम सेन (सतना), पुष्पेंद्र सेन (पन्ना), सौदान सिंह सेन (विदिशा), नवीन सराठे (भोपाल), प्रेमेंद्र सेन (जबलपुर)।

सैन इंडिया में इंटरव्यू/पोस्ट के बीच विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8003060800

प्रदेश महासचिव

राकेश श्रीवास (बेगमगंज), हरिहर सेन (रीवा), राजेश सेन (बिना), मुकेश सेन (गढ़ाकोटा), कैलाशचंद्र (भोपाल), हर्षवर्धन सेन (पन्ना), बहादुर सेन (बिजावर), राजू सेन (सिवनी), नरेंद्र सेन (पनागर-जबलपु), पवन सेन (भोपाल), पुष्पेंद्र सेन (बिना), राकेश सेन (शिवपुरी), कृष्णकुमार अरवेडिया (जावरा-रतलाम), वल्लभ देवड़ा (सुवासरा-मंदसौर),डॉ.अजय चौहान (सामगढ-मंदसौर)।

प्रदेश सचिव

डॉ.घनश्याम सेन (जबलपुर), सनमान सेन (गैरतगंज), संजय मालवीय (भोपाल), रामकेश सेन (सागर), पंकज सेन (दमोह), गुलाब सेन (सागर), अनिल सराठे (बेगमगंज), तुलसीराम सेन (राहतगढ़), मुरलीधर सेन (राजगढ़), मनोज सेन (दमोह), देवेंद्र सेन (दतिया), संतोष सेन (सुजालपुर-शाजापुर),जय वर्मा (रतलाम)।

संयुक्त सचिव

नागेश सेन(भोपाल),विनोदकुमार सेन (खजुराहो),अंकुर श्रीवास (भोपाल),सत्यनारायण सेन (मनासा-नीमच), अमित वर्मा (दमोह), आनन्द सेन (बेगमगंज), सुरेंद्र सेन (पन्ना), हरीश सराठे(भोपाल), रामअवतार श्रीवास (मुरैना),मनोज सेन (विदिशा),संजय चौहान (बोलिया-मंदसौर)

प्रदेश मीडिया प्रभारी

संकेत श्रीवास (भोपाल)।

प्रदेश युवा अध्यक्ष

देव गहलोत (रतलाम)।

प्रदेश अध्यक्ष केश शिल्पी संगठन

देवकीनंदन सेन (रहली)।

प्रदेश प्रवक्ता

देवेंद्र नापित (टीकमगढ़)

प्रदेश सह प्रवक्ता

राकेश सेन (बिना)

प्रदेश प्रचार मंत्री

सतीश सेन (देवरी),अनिल साईवाल(जावरा-रतलाम),फूल सिंह सेन (कोलार-भोपाल), मिलन सेन (गाडरवाड़ा-नरसिंहपुर), बलराम सेन (नटेरी-विदिशा),शारदा प्रसाद सराठे (बरेली- रायसेन)
मोती श्रीवास (मुरैना), शुभम श्रीवास (शिवनी)

सैन इंडिया में इंटरव्यू/पोस्ट के बीच विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8003060800

संभागीय अध्यक्ष

बालकिशन सेन (सागर),कैप्टन वी.एस.आर नापित (रीवा), रघुवीर सराठे (भोपाल), शरद जैन (अमरवाड़ा), राष्ट्रीय नाई महासभा,मध्यप्रदेश जिला अध्यक्ष,श्रीकांत सेन (सागर), मुकेश सेन (दमोह), फुंदीलाल सेन (टीकमगढ़),अजय सेन(पन्ना),अशोक सेन (छतरपुर), शंकरराव आलम (रतलाम), संतोष सेन (गुना), सूबेदार हरप्रसाद (रीवा),अशोक सेन (उज्जैन), मनोहर सांखला (इंदौर), प्रदीन सेन (सीधी), पुरुषोत्तम सेन (शाजापुर), रवि चौहान (आगर-मालवा)।

राष्ट्रीय नाई महासभा जिला अध्यक्षों की सूची:-
श्रीकांत सेन (सागर)
मुकेश सेन (दमोह)
फुंदीलाल सेन (टीकमगढ़)
अजय सेन (पन्ना)
अशोक सेन (छतरपुर)
शंकरराव आलम (रतलाम)
संतोष सेन (गुना)
सूबेदार हरप्रसाद (रीवा)
अशोक सेन (उज्जैन )
मनोहर सांखला (इंदौर )
प्रदीन सेन (सीधी)
पुरुषोत्तम सेन (शाजापुर)
रवि चौहान (आगर-मालवा)

अपडेट: 17 जुलाई 2021

सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे। WHATSAPP NO. 8003060800.

 

Spread the love
Continue Reading

Madhya Pradesh

सैन समाज की महिलाओं की जुबानी, कैसे बन सकता सशक्त समाज

Published

on

उतारोगे मुझे तुम जिस क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ करके दिखाउंगी, औरों से अलग ही दिखने में, लेकिन कुछ अलग करके ही जाऊंगी

सैन की सामाजिक,आर्थिक,राजनीतिक उन्नति में महिलाओं की भूमिका विषय पर वेबिनार का आयोजन 27 जून, रविवार को किया गया। इसमें समाज की महिलाओं ने अपने विचार व्यक्त किए। प्रो.रंजनलता गोरखपुर के मुख्य आतिथ्य एवं सर्वेश कुमारी सविता शिक्षिका की अध्यक्षता एवं कंचन सैन पुष्कर, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष जनसहयोग सैन समाज सेवा संगठन व सुमन लता सैन शिक्षिका के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। इसका संचालन एवं संयोजक आर्य रत्न शिक्षक लखन लाल आर्य, महरौनी ललितपुर ने किया।

सैन इंडिया में पोस्ट के बीच विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8003060800

सर्वप्रथम कार्यक्रम का मंगलाचरण ईश्वर स्तुति प्रार्थना उपासना के वेद मंत्रों के साथ वेदांशी ब्रह्मचारिणी श्रीमद दयानन्द कन्या गुरूकुल चोटीपुरा जिला अमरोहा व अदिति आर्या ने किया। मुख्य अतिथि प्रो. रंजन लता सैन ने कहा कि चाहे एक संस्कारित समाज का निर्माण हो या फिर सशक्त राष्ट्र का निर्माण, महिलाओं की भूमिका को किसी भी सूरत में नकारा नहीं जा सकता है। वे धुरी है। ऐसे में महिलाओं को अपनी जिम्मेदारी का अहसास होना चाहिए। उन्होंने महिला शिक्षा और सुसंस्कारित पीढ़ी के निर्माण पर ध्यान देने की आवश्यकता बताई।
शिक्षिका सर्वेश सविता ने कहा कि समाज के विकास के लिए महिलाओं को समान अवसर देने होंगे। जन सहयोग सेन समाज सेवा संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष कंचन सेन पुष्कर ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनते हुए राजनीति में भागीदारी करनी होगी। शिक्षिका सुमन लता सैन आर्या ने बेटियों की सुरक्षा पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बेटियों को शिक्षा के साथ आत्म रक्षा के लिए मार्शल आर्ट जैसे प्रशिक्षण दिए जाने चाहिए।

एक शिक्षित नारी पूरे परिवार की उन्नति में सहायक

लायन समता वर्मा जावरा जोन चैयरमेन लायंस क्लब जावरा इंदौर एवं डॉ. मोहनी सैन प्रवक्ता फतेहपुर ने कहा कि महिलाओं का शैक्षिक स्तर चिंता का विषय हैं। जिस पर सम्पूर्ण मानव समाज को कार्य करने की आवश्यकता हैं। आशा शर्मा शिक्षिका एवं मीना सविता शिक्षिका प्रयागराज ने कहा कि एक शिक्षित नारी पूरे परिवार की उन्नति में सहायक बनती है।

दिल्ली विश्वविद्यालय विधि की छात्रा अलंकृता आर्या मुरादाबाद ने कहा कि महिलाओ को अपनी रुचि के अनुसार कार्य करने की आजादी देने की आवश्यकता हैं। अदिति आर्य ललितपुर ने कहा कि उतारोगे मुझे तुम जिस क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ करके दिखाउंगी, औरों से अलग ही दिखने में,लेकिन कुछ अलग करके ही जाऊंगी। जननी और जन्मभूमि स्वर्ग से भी बढ़कर है। आकृति शर्मा प्रयागराज ने कहा कि महिलाओं को कुरीतियो को त्यागते हुए स्वभावलम्भी बनना होगा।

इन्होंने भी विचार व्यक्त किए

प्रिया सिंह शिक्षिका,रिया सिंह शिक्षिका झाँसी,शिवांगी श्रीवास्तव,आरती सविता उन्नाव,महिमा सेन प्रवक्ता राजस्थान ,लक्ष्मी देवी,माया सैन,अनुज कुमारी,अपूर्वा पाल,ललिता रानी,खुशी शर्मा ने कहा कि नारी ब्रह्म स्वरूप जननी हैं महिलाओ को सामाजिक,राजनैतिक आर्थिक क्षेत्रों में अवसर देने की आवश्यकता है तभी हम एक अच्छे समाज की कल्पना कर सकते हैं।

वेबिनार में कम्बु पानी परीछा शिक्षा विभाग उड़ीसा, राजनैतिक चिंतक भानु बाबा भारतीय लखनऊ कवि दिनेश भारती इंदौर,जयकिशन ठाकुर संस्थापक चार कदम फाउंडेशन दिल्ली रघुवीर श्रीवास मिहोना भिण्ड,आरपी ठाकुर कवि समाजवादी चिंतक,जितेंद्र कुमार शर्मा शिक्षक संस्थापक एवं प्रदीप कुमार वर्मा शिक्षक नन्दवंशी सेल्फ केयर टीम प्रयागराज,लाल बहादुर शर्मा आजमगढ़,राकेश श्रीवास मंडला राष्ट्रीय अध्यक्ष जनसहयोग सेन समाज सेवा सङ्गठन, पन्नालाल सेन पुष्कर,सन्तोष सराठे हौशनगबाद,सूरजपाल राणा अलीगढ़,अरविंद कुमार सैन शिक्षक झाँसी शैलेश सैन ग्राम प्रधान अलीगढ़,राजमन सैन सतना, रामानंद शर्मा दिल्ली,अनिल शर्मा शिक्षक गाजीपुर, रामकुमार सेन अजान नंद युवा वाहिनी ललितपुर,सौरव कुमार सैन शिक्षक कचनौदा कलां,शत्रुघ्न सैन ब्लाक अध्यक्ष गुढा, प्रवक्ता हरिकिशन सैन,अजय शंकर उन्नाव,अखिलेश सैन धौरा,आमोद कुमार,गौरव कुमार,इंदल कुमार,खरगेश सैन,मनीष शर्मा,मुकेश कुमार,नास्तिक कौशिक,प्रदीप कुमार ठाकुर वेगुसराय बिहार,प्रशांत कुमार नापित रीवा मध्यप्रदेश,श्याम कुमार,सुनील सैन,वीरेंद्र कुमार शर्मा कौशाम्बी,डॉ राम नंदन शर्मा,धर्मपाल बिहार,संतराम सेन एड.कुम्हेडी,लाल चन्द्र सैन उप प्राचार्य धाता फतेहपुर,कार्तिकेय शर्मा,नीरज वर्मा प्रवक्ता आईटीआई,मनीष सैन उत्तमधाना,सन्तोष शर्मा,वाई सौरभ,प्रवेश कुमार,योगेश यागिक, सहित सैकंडो स्वजातीय बंधुओं ने प्रतिभाग किया।
संचालन संयोजक आर्य रत्न शिक्षक लखन लाल आर्य एवं आभार प्रदीप कुमार वर्मा प्रबंधक एवं जितेन्द्र कुमार शर्मा संस्थापक नन्दवंशी सेल्फ केयर टीम प्रयागराज ने किया।

सैन या नाई समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्यक भेजे। अधिक जानकारी के लिये Contact Us पर क्लिक करें।

Spread the love
Continue Reading

Madhya Pradesh

हजामत में संक्रमित कपड़े का इस्तेमाल, आधा दर्जन हो गये कोरोना पॉजिटिव

Published

on

शेविंग-कटिंग के दौरान एक नाई की लापरवाही ने छह लोगों को कोरोना संक्रमित कर दिया। इस घटना के बाद हडकम्प मच गया और गांव को सील कर दिया।

देश में लॉकडाउन चल रहा है। आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सभी काम धंधे बंद है। इसके बावजूद कुछ लोग इसका पूरी तरह पालन नहीं कर रहे है। इनकी ये लापरवाही दूसरों पर भारी पड़ रही है। ऐसी ही लापरवाही का ताजा मामला मध्यप्रदेश खरगोन जिले के एक गांव में सामने आया है। यहां एक नाई ने आधा दर्जन लोगों को कोराना संक्रमित कर दिया। इस घटना के बाद जिला प्रशासन ने पूरे गांव को सील कर कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खरगोन का बड़गांव कोरोना का नया हॉटस्पॉट बनकर सामने आया है। 23 अप्रैल को यहां 6 और 24 अप्रैल को तीन लोगों कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद पूरे क्षेत्र में हडकम्प मच गया और प्रशासन ने इस गांव को सील कर दिया। शुक्रवार को इस मामले में नया पहलू सामने आया। यहां छह लोगों में कोरोना एक नाई की लापरवाही की वजह से फैलने की बात सामने आ रही है। यहां नाई के संपर्क में आए अन्य लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां एक नाई ने लॉकडाउन का पालन नहीं किया और कई लोगों की हजामत बना दी। इस दौरान एक ही कपड़े का इस्तेमाल किया गया। इससे यहां कोरोना का संक्रमण लोगों मे फैलता रहा।

Spread the love
Continue Reading
Advertisement

Facebook

कुलदेवी

My Kuldevi4 years ago

श्रीबाण माता को कुलदेवी के रूप में पूजते है ये परिवार

श्री बाण माता का मुख्य मंदिर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में स्थित है। ब्राह्मणी माता, बायण माता और बाणेश्वरी माता जी...

Feature5 years ago

जमवाय माता को सैन समाज के कई परिवार मानते है कुलदेवी

जमवाय माता भगवान राम के पुत्र कुश के वंश कछवाहा की कुलदेवी है। सैन समाज में कुछ परिवार ऐसे हैं...

Feature5 years ago

सैन समाज के कई परिवारों की कुलदेवी है जीण माता

जीण माता कई परिवार एवं गोत्रों की कुलदेवी है। सैन समाज में भी कई गोत्र ऐसे हैं जो जीण भवानी...

Feature5 years ago

गलाना गांव में है इस गोत्र की कुलदेवी का प्राचीन मंदिर

गलाना गांव में  प्राचीन मंदिर आस्था का केंद्र है। यह गांव कोटा में जिला मुख्यालय से करीब 18 किमी दूर...

Feature5 years ago

भादरिया माता को कुलदेवी के रूप में पूजते है ये

श्री भादरिया माता का मंदिर जन-जन की आस्था का केंद्र है। विभिन्न समाजों में कई परिवारों में माता को कुलदेवी...

Feature5 years ago

कुलदेवी के रूप में होती है ‘मां नागणेची’ की पूजा

कई परिवारों में कुलदेवी के रूप में मां नागणेची की पूजा की जाती है। मां नागणेची को नागणेच्या, चक्रेश्वरी, राठेश्वरी...

Feature5 years ago

इन गोत्रों में कुलदेवी की रूप में पूजी जाती सच्चियाय माता

सैन समाज के विभिन्न गोत्रों की कुलदेवी परिचय की श्रंखला में प्रस्तुत हैं सच्चियाय माता की जानकारी। सच्चियाय माता का...

Feature5 years ago

सैन समाज के इन गोत्रों के लिये खास है हजारों साल पुराना देवी का यह मंदिर

अर्बुदा देवी मंदिर को अधर देवी के नाम से भी जाना जाता है। मां अर्बुदा, मां कात्यायनी का ही रुप...

Feature5 years ago

नारायणी धाम: पानी कितने साल से आ रहा हैं, जानकार रह जायेंगे हैरान

नारायणी धाम पर कुंड से अटूट जलधारा का रहस्य आज भी कोई नहीं जान सका है। पानी की धार लगातार...

Feature5 years ago

कर्मावती कौन थीं और कैसे बन गई नारायणी, जानिये

विजयराय और रामहेती के घर एक बालिका जन्मी। नाम रखा गया कर्मावती। सयानी होने पर उनका विवाह करणेश जी के...

Trending

Don`t copy text!