तस्वीरों में देखिये सैन जयंती महोत्सव की झलक। संत शिरोमणि सैन जी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से देशभर में मनाया गया। कहीं पर प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ तो कहीं क्रिकेट मैच। कहीं कलश यात्रा में आस्था झलकी तो कहीं पर भजनों पर सैन जी के भक्त झूम उठे।
संत शिरोमणि सैनजी महाराज की 719वीं जयंती बुधवार को देशभर में मनाई गई। इस मौके पर विभिन्न संस्थाओं की ओर से कार्यक्रम आयोजित किये गए। राजस्थान में जयपुर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा, बूंदी, बारां, नागौर, अलवर समेत कई शहरों में कार्यक्रम हुए। इसी तरह मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, गुजरात में भी सैन समाज के लोगों ने अपने आराध्य की जयंती मनाई।
जयपुर
सैन जयंती के मौके पर जयपुर में उनियरों के रास्ता स्थित सैन मंदिर से चांदपोल गेट के बाहर स्थित नारायणी माता की बगीची तक कलश यात्रा निकाली गई। बगीची में भजन कार्यक्रम और महाप्रसादी कार्यक्रम हुआ।
सीकर

सीकर में सैन जयंती महोत्सव
सीकर में भी सैन जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। पूरा क्षेत्र सैन जी महाराज के जयकारों से गूंज उठा। इस अवसर पर कलश यात्रा का भी आयोजन हुआ।
डीडवाना

डीडवाना में क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ।
नागौर जिले के डीडवाना में सैन जयंती पर्व अनोखे ढंग से मनाया गया। यहां पर क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। फाईनल मैच सैन युवा संगठन और सैन इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें सैन इलेवन ने 18 रन से जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच दिलू सैन रहे। विजेताओं का पुरस्कार प्रदान किया।
छबड़ा

सामूहिक विवाह सम्मेलन
राजस्थान के छबड़ा में सैन जयंती के मौके पर सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सैन बंधु मौजूद थे।
राजलदेसर

राजलदेसर में श्री सैन महाराज की जयंती
चुरू जिले के राजलदेसर में श्री सैन महाराज की जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रम हुआ। राजकुमार रिणवा ने सैन महाराज की पूजा अर्चना की।
उदयपुर

सैन समाज केदारिया उदयपुर मण्डल द्वारा सैन जी महाराज की जयंती पर कलश यात्रा का आयोजन हुआ। इस मौके पर समाज के प्रतिभाशाली छात्र—छात्राओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर केदारिया मंडल के पदाधिकारी और श्री सैन चेतना मंच के जिला अध्यक्ष मुकेश सैन भी मौजूद थे।
मोबाइल पर समाचार प्राप्त करने के लिये अपना नाम, गोत्र और शहर का नाम 8003060800 पर WHATSAPP करें।
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्यक भेजे। अधिक जानकारी के लिये CONTACT US पर क्लिक करें। SAIN INDIA