जयपुर जिले की शाहपुरा तहसील में स्थित त्रिवेणी धाम में 16वां प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय योगदान के लिये प्रतिभाओं और समाजसेवियों का सम्मान किया गया।
सम्मान समारोह का आयोजन सैन समाज महासंगठन, त्रिवेणी धाम शाहपुरा की ओर से 15 सितंबर को किया गया। यह कार्यक्रम यहां यादव धर्मशाला में आयोजित हुआ। जबकि इससे पहले सैन भवन में सैन जी महाराज का पाटोत्सव भी मनाया गया। जहां सैन जी महाराज की भव्य झांकी सजाई गई।
बुटाटी धाम में लकवा पीड़ितों की सैन समाज ने ऐसे की Help
कार्यक्रम के शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल, कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष श्रवण तंवर, संयोजक राजेंद्र सैन, कैलाश चंद सैन लेटकाबास, गंगानगर से आये बालयोगी महाराज महासंगठन त्रिवेणीधाम के अध्यक्ष महावीर प्रसाद सैन, संरक्षक रामजीलाल सैन बिदारा, महामंत्री एनएल शास्त्री, उपाध्यक्ष मातादीन सैन शाहपुरा, कोषाध्यक्ष बाबूलाल सैन लेटकाबास, लक्ष्मण सैन श्रीमाधोपुर संयुक्त मंत्री कैलाश चन्द सैन रामपुरा समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।
केशकला बोर्ड अध्यक्ष के लिये एक और नाम, मंत्री को दिया ज्ञापन
समारोह में आईएएस ऋतु सैन ने कक्षा 10 व 12 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया। उन्होंने अंशिका सैन मुरलीपुरा जयपुर, सन्दीप सैन सांवलपुरा को सम्मानित किया। मंच संचालन सुनील कुमार सैन खोरी ने किया। वक्ताओं ने मृत्यु भोज जैसी सामाजिक बुराइयों को खत्म करने, सामाजिक एकता के लिये प्रयास करने और समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन की योजना बनाने पर जोर दिया।
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे। WHATSAPP NO. 8003060800.