बुटाटी धाम नागौर राजस्थान में स्थित है। मान्यता है कि यहां लकवा पीड़ितों का इलाज होता है। ऐसे में देश-विदेश से Paralysis के मरीज यहां इलाज के लिये आते है। सैन समाज की ओर से यहां मरीजों की सेवा के लिये अनूठा काम किया गया।
नागौर। राष्ट्रीय नाई महासभा नागौर टीम ने लकवा पीड़ितों की अनूठे ढंग से सेवा की। रविवार को बुटाटी धाम में एक कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में नागौर टीम के सदस्यों ने लकवा पीड़ितों की फ्री में शेविंग और कटिंग की। टीम इस तरह के यहां आयोजन करती रहती है। यह 13वां निशुल्क शिविर था।
शिविर में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सैन, मेड़ता तहसील अध्यक्ष बबलू सैन, किशोर सैन मेड़ता रोड, विष्णु सैन मौजमाबाद, जिला महासचिव रामकुमार सैन जारोड़ा, जिला सचिव रामचन्द्र सैन, अनमोल सैन तथा अन्य सदस्यों ने अपनी सेवा दी। यह जानकारी भवानी सैन किनसरिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी, राष्ट्रीय नाई महासभा प्रदेश राजस्थान ने दी।
कहां है बुटाटी धाम
बुटाटी धाम राजस्थान के नागौर जिले में स्थित है। यह स्थान राष्ट्रीय राज मार्ग 89 अजमेर रोड पर है। बुटाटी धाम के लिये जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, जोधपुर, नागौर आदि सभी जगहों से बस सेवायें उपलब्ध है। बुटाटी में धर्मशालायें और रहने की अच्छी व्यवस्था है।
how to reach butati dham
लकवे का इलाज होता है
लकवे के इलाज के लिये बुटाटी धाम फेमस है। यहां ना राजस्थान या सिर्फ देशभर से बल्कि विदेशों से लकवा रोग से ग्रसित मरीज आते है। विश्वास है कि बुटाटी धाम पर 7 दिन तक फेरी लगाने वाला लकवा रोग से ग्रसित मरीज ठीक हो जाता है। इस धाम की विशेषता यह भी है कि यहां पर संत चतुरदास महाराज बुटाटी धाम फेरी लगाने आने वाले या दर्शन करने आने सभी वर्गों के लोगों के लिए समान व्यवस्थाएं की गई हैं। अमीर-गरीब या वीआईपी लोगों के लिए अलग से किसी प्रकार की व्यवस्था न करके सभी एक लाइन में लगकर दर्शन करते हैं।
महासंगम: नारायणी धाम पहुंची 150 से ज्यादा पदयात्रायें
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे। WHATSAPP NO. 8003060800.