राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने बुधवार को सीनियर सैकेंडरी कला वर्ग का रिजल्ट घोषित कर दिया है। सैन समाज के छात्र—छात्राओं ने फिर एक बार दमखम दिखाया है।
इस बार कुल परिणाम 88 फीसदी रहा। कुल 90.81 प्रतिशत लड़कियों ने कला वर्ग में बाजी मारी। वहीं, लड़कों का परिणाम 85 प्रतिशत रहा है। पिछली बार की तुलना में परिणाम 0.92 प्रतिशत कम रहा है।
नागौर जिले के रोहिणा गांव के राजाराम टांक ने 72 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किये है। राजाराम करीब 10 साल पहले अकस्मात बिजली के हाई टेन्शन तारो की चपेट में आ गया था और कंधों से दोनों हाथ हटाने पड़े। राजू ने हार नहीं मानी और दोनों पैरों से मोबाइल चलाना,पढ़ना लिखना शुरू किया। वे श्री नारायणी सेना के it सेल के प्रभारी भी है।

अनुराग सेन
सीनियर सैकेंडरी कला
नाम : अनुराग सेन
पिता का नाम : राजेन्द्र कुमार वर्मा
माता का नाम : सुनीता सेन
स्कूल का नाम : मोर्डन पब्लिक स्कूल
छबडा, बारां, राजस्थान
प्राप्तांक : 87.60%
**********

राहुल नापित
सीनियर सैकेंडरी, कला
नाम:- राहुल कुमार नापित
पिता का नाम:- हनुमान प्रसाद नापित
माता का नाम:- सुनीता देवी
स्कूल :- आराधना पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल दौसा
प्राप्तांक:- 82.20%
**********

गणेश सैन
सीनियर सैकेंडरी कला
नाम : गणेश सैन
पिता का नाम :रतनलाल सैन
माता का नाम : भंवरी देवी
स्कूल का नाम :मनस्वी शिक्षण संस्थान
खींवसर, नागौर, राजस्थान
प्राप्तांक 75.20%
**********

राजाराम टाक
सीनियर सैकेंडरी कला
नाम: राजाराम टाक
पिता का नाम : सवाई राम
माता का नाम : प्रेम देवी
स्कूल : जयहिंद शिक्षण संस्थान सीनियर सैकेंडरी
नागौर, राजस्थान
प्राप्तांक 72.60
70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की जानकारी वाट्सअप पर निम्न फार्मेट में भेज सकते है
कक्षा…
विद्यार्थी का नाम….
पिता का नाम….
माता का नाम…
स्कूल का नाम…
शहर/राज्य का नाम….
प्राप्त अंक…
कृपया विद्यार्थी का फोटो और मार्केशीट की फोटो जरूर भेजें। हमारा वाट्सएप नंबर 8003060800 है।
श्रीसैन सहायता समूह: एक पहल के बाद अब कारवां बनता जा रहा है