सावन के साथ कावड़ यात्राएं भी शुरू हो गई है। नदियों, जलस्रोतों का पवित्र जल लाकर कावड़ियें भोले बाबा का अभिषेक कर रहे है। शिव मंदिरों में बम—बम—ताड़क.बम, हर—हर महादेव, जय भोले के जैकारे गूंजने लगे है।
सैन समाज की गुलाबी नगर क्षौरकार विकास समिति प्रबंध समिति हवामहल शाखा आमेर रोड़ की ओर से कावड़ यात्रा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। समिति की ओर से हर साल पवित्र तीर्थ स्थल गलता से बंध की घाटी शिव मंदिर तक कावड़ यात्रा आयोजित की जाती है। इस बार ये 15वीं कावड़ यात्रा है। समिति के कोषाध्यक्ष गोपाल सैन सुनारवाले के अनुसार, सोमवार 5 अगस्त का जयपुर-दिल्ली हाइवे पर बंध की घाटी स्थित शिव हनुमान मंदिर में रात नौ बजे से जागरण होगा।
मंगलवार, 6 अगस्त को सुबह 7 बजे गलता जी से कावड़ यात्रा रवाना होगी और सूरजपोल, रामगंज बाजार, बड़ी चौपड़, हवामहल बाजार, चांदी की टकसाल, सुभाष चौक, जोरावर सिंह गेट, गोविंद नगर, रामगढ़ मोड़ होते हुये सैन समाज के शिव हनुमान मंदिर, बंध की घाटी पहुंचेगी। यहां कावड़िये भगवान भोले का अभिषेक करेंगे। रास्ते में जगह-जगह कावड़ियों का स्वागत किया जायेगा। कावड़ यात्रा में ध्वजवाहक राजेश नगर निगम और बालाराम होंगे। कावड़ यात्रा के लिये रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 3 अगस्त 2019 है।
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे। WHATSAPP NO. 8003060800.
फिल्मी स्टाइल में तलवार से काटे सुरेश सैन के दोनों हाथ
कर्पुरी ठाकुर को भारत रत्न मिले, मांग को लेकर दिल्ली में जुटा सैन समाज
1 Comment