जैसलमेर में सुरेश सैन के हाथ काटने की घटना को लेकर सैन समाज में आक्रोश लगातार बढ़ रहा है। समाज के विभिन्न संगठनों की ओर प्रदर्शन किये जा रहे हैं। कई जिलों में कलक्टर के माध्यम से सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
जैसलमेर में मिस्त्री सुरेश सैन पर दंबगों ने हमला कर उसके दोनों हाथ कलाई के पास से काट दिये थे। यह घटना 15 जुलाई 2019, सोमवार की है। इस घटना के बाद जैसलमेर में दहशत का माहौल है। सैन समाज में भी जबरदस्त आक्रोश है। सैन समाज के विभिन्न संगठनों ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। गुरुवार को जोधपुर और बीकानेर में प्रदर्शन हुये।
जोधपुर में कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर एडीएम प्रथम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और घायल के आश्रित को सरकारी नौकरी देने व आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने की मांग की गई है।ज्ञापन में बताया कि सुरेश अब हाथों के हाथ कट जाने से अपने परिवार का पोषण करने में असहाय हो गया है। इसलिए उसके परिवार में से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए। इस अवसर पर दाऊलाल सोलंकी, अंबालाल?राजूराम, प्रकाश टांक, बाबूलाल, कोमल भाटी, प्रकाश चंद, लक्ष्मीनारायण सैन आदि मौजूद थें।
इसी तरह बीकानेर में भी गुरुवार को सैन समाज ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में घायल सुरेश को 25 लाख रुपये का मुआवजा देने और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। इस अवसर पर पुखराज मारू, विमल भाटी डूंगरपुर समेत अनेक समाज बंधु मौजूद थे।
सीएम गहलोत को पत्र लिखा
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी, ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण तंवर ने मुख्यमंत्री को इस संबंध में पत्र लिखा है। तंवर ने सीएम अशोक गहलोत से सुरेश सैन के परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग है। उन्होंने कहा कि सैन के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। वह ही इस परिवार को एकमात्र कमाने वाला है। अब हाथ कटने से परिवार पालन में परेशानी होगी।
फिल्मी स्टाइल में तलवार से काटे सुरेश सैन के दोनों हाथ
गलाना गांव में है इस गोत्र की कुलदेवी का प्राचीन मंदिर
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे। WHATSAPP NO. 8003060800.