बोलेरो में बदमाश आये और फिर फिल्मी स्टाइल में मिस्त्री सुरेश सैन के हाथ तलवार से काट डाले। इस घटना को लेकर सैन समाज में जबदरस्त आक्रोश है।
मामला राजस्थान के सरहदी जिले जैसलमेर का है। सुरेश सैन पेशे से मिस्त्री है। वे इंदिरा कॉलोनी में रहते है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार, 15 जुलाई 2019 को सुरेश सैन इंदिरा कॉलोनी में अपना काम कर रहा था। इस दौरान कुछ लोग बोलेरों में आये और सुरेश सैन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सुरेश ने बचाव ने अपना हाथ आगे किया तो बेखौफ बदमाशों ने उसके हाथ पर वार किये। जिससे उसके दोनों हाथ कलाई के पास से कट कर लटक गये। हो-हल्ला सुनकर लोग वहां पहुंचे तो बदमाश वहां से भाग गये। स्थानीय लोग सुरेश को तुरंत जैसलमेर के जवाहर अस्पताल लेकर गये, जहां से उसे जोधपुर के लिये रैफर कर दिया।
नामजद मुकदमा दर्ज
सुरेश द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर बडोड़ागांव के पूनम सिंह, श्याम सिंह, राजू सिंह व अखेसिंह सहित अन्य युवकों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों की तलाश शुरू की जा रही है। शहर कोतवाल किसन सिंह चारण व जैसलमेर डिप्टी गोपाललाल शर्मा भी इंदिरा कॉलोनी पहुंचे व मौका-मुआयना किया।
सुरेश सैन और आरोपियों के बीच विवाद
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह आरोपियों ने यह हमला सुरेश सैन से आपसी रंजिश के चलते किया है। सुरेश और आरोपियों के बीच वाहन की आरसी को लेकर विवाद चल रहा है। हालांकि अभी इस तथ्य की पुष्टि नहीं हुई है।
सैन समाज में आक्रोश
शांत माने जाने वाले जैसलमेर में सुरेश सैन पर हमले की घटना से पूरा जैसलमेर स्तब्ध है। इसके साथ ही देशभर में सैन समाज के लोगों में भी आक्रोश है। सैन समाज के विभिन्न संगठनों ने इस घटना की निंदा की है और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। अजमेर में संयुक्त सैन समाज क्षौरकार संस्थान अजमेर व अजमेर नाई पंचायत संस्था क्षेत्र पहाड गंज ने प्रदर्शन की घोषणा की है। सोशल मीडिया पर भी इस घटना को लेकर सैन समाज के लोगों ने आक्रोश जताया है।
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे। WHATSAPP NO. 8003060800.
जनसपंर्क: कर्पूरी फार्मूले से ही अति पिछड़ों को मिलेगा लाभ
कर्पुरी ठाकुर को भारत रत्न मिले, मांग को लेकर दिल्ली में जुटा सैन समाज