श्री मारू सैन मंदिर के जीर्णोद्धार के लिये भामाशाह आगे आये है। भामाशाहों ने दिल खोलकर मंदिर के लिये धनराशि श्री मारू सैन मंदिर ट्रस्ट को भेंट की है।

सैन मारू मंदिर के निर्माण के लिये भामशाहों ने सहयोग दिया
श्री मारू सैन मंदिर राजस्थान के पाली जिले में स्थित है। श्री मारू सैन मन्दिर ट्रस्ट के सचिव चंपक लाल गोयल के अनुसार, मन्दिर के जीर्णोद्वार के लिये कई भामाशाहों ने सहयोग दिया है। भामाशाह तुलसी देवी पत्नी स्व. मांगीलाल राठौड़, पुष्पादेवी पत्नी स्व. बाबुलाल राठौड़ एवं उनके पुत्र भंवर लाल राठौड़, सम्पत लाल राठौड़, रमेश राठौड़ की ओर से 1,01,101 रुपये का चेक दिया है।
सैन समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह 30 को
इसी प्रकार दाखु देवी पत्नी स्व. बंशीलाल चौहान एवं उनके पुत्र किशन लाल चौहान, भंवर लाल चौहान की ओर से 51,000 रुपये की राशि का सहयोग दिया गया है। जबकि भामाशाह लीला देवी पत्नी स्व. सत्यनारायण भाटी एवं उनके पुत्र राकेश भाटी, चेतन भाटी ने 21,000 रुपये का सहयोग प्रदान किया। हीरालाल पुत्र जयराम सुरंग की ओर से 31,000 रुपये, चंपक लाल तथा बंशी लाल गोयल की ओर से 21,000 रुपये की सहयोग राशि का चेक समाज का दिया। इस सहयोग के लिये समाज के गणमान्य ग्रामीण चौताला के सम्पतराज-धरमधारी, ललित झीतड़ा व हीरालाल, ओमप्रकाश पंवार, रवीन्द्र सैन आदि ने भामाशाहों का आभार प्रकट किया।
हॉस्टल में नव निर्माण से पहले लिया मां नारायणी का आशीर्वाद
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे।