श्री सैन समाज वैवाहिक सेवा समिति की ओर से आठवां सामूहिक विवाह सम्मेलन तुलसी पूर्णिमा को आयोजित किया जायेगा।
जयपुर। श्री सैन समाज वैवाहिक सेवा समिति की ओर से जयपुर के शाहपुरा स्थित त्रिवेणी धाम में सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। सैन समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन 12 नवंबर को तुलसी पूर्णिमा के मौके पर आयोजित होगा।
समिति की ओर से आयोजित यह आठवां सामूहिक विवाह सम्मेलन है। इस सम्मेलन में 21 जोड़ों के विवाह का लक्ष्य तय किया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, सभी मांगलिक कार्यक्रम 12 नवंबर को ही होंगे। सुबह 8:15 बजे श्री गणेश पूजन एवं बरात निकासी होगी। बरात निकासी सैन जी मंदिर, बस स्टैड से रवाना होकर रामचरित मानस भवन, त्रिवेणी धाम पहुंचेगी। यहां सुबह 9:15 बजे तोरण और 10:15 बजे से पाणिग्रहण संस्कार कार्यक्रम शुरू होगा। प्रीतिभोज दोपहर 12:15 बजे से शुरु होगा। विदाई एवं आशीर्वाद समारोह सायं 3:15 बजे होगा।
समारोह के मुख्य अतिथि मुकेश कुमार, अलवर होंगे। विशिष्ठ अतिथि श्री नारायणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील गहलोत, भामाशाह महेंद्र कुमार अग्रवाल, छीतरमल सैन खंडेला, नंदलाल प्रधान जझारपुर, मदनलाल सैन माधोगढ़ होंगे।
नारायणी धाम: पानी कितने साल से आ रहा हैं, जानकार रह जायेंगे हैरान
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे। WHATSAPP NO. 8003060800.