केशकला बोर्ड का गठन होना अभी बाकी है। इस बोर्ड के अध्यक्ष पद के लिये दावेदारों की संख्या भी बढ़ रही है। इस सिलसिले में सहकारिता मंत्री को झापन सौंपा गया है।
जयपुर। राजस्थान में केशकला कला बोर्ड का गठन को लेकर लॉबिंग एक बार फिर तेज हो गई है। कांग्रेस बैकग्रांउड से सैन समाज के कई प्रभावशाली इस पद के लिए दौड़ में शामिल है। मंत्री और विधायकों को ज्ञापन देकर अपनी लॉबिंग की जा रही है।
राजस्थान में शहरी निकाय और पंचायतीराज चुनाव को देखते हुये राजनीतिक नियुक्तियां होने की उम्मीद है। हालांकि इस बारे में अभी सरकार के स्तर पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। जबकि दावेदारों ने अपनी—अपनी लॉबिंग तेज कर दी है। राधेश्याम सैन (सांगरिया) के समर्थन में सैन समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजाना से मुलाकात की। जानकारी के अनुसार इस प्रतिनिधिमंडल में निम्बाहेड़ा सेन समाज चोकला अध्यक्ष ओमप्रकाश सैन (ढोरीया), उपाध्यक्ष मुकेश सैन कोटड़ी कलां, राजमल सैन, महावीर सैन, बड़ीसादड़ी सैन समाज चोकला के झुनी लाल सैन, दिलीप सैन, सोहन सैन, भेरूलाल सैन, कारू लाल सैन लक्ष्मी लाल सैन, हीरा लाल सैन, नारायणी माता सेवा संस्थान निम्बाहेड़ा नगर अध्य्क्ष कालू सैन, महामंत्री रमेश सैन , सुरेश सेन, कोषाध्यक्ष ललित गहलोत, गोपाल गंगवाल, दिनेश सैन यशवंत सैन राहुल सैन में शामिल थें। प्रतिनिधिमंडल ने राधेश्याम सेन सांगरिया को राजस्थान केशकला बोर्ड अध्यक्ष नियुक्ति की मांग की।
केश कला बोर्ड के भावी अध्यक्ष को लेकर लॉबिंग शुरू
केश कला बोर्ड के गठन पर आपकी क्या राय है?
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे। WHATSAPP NO. 8003060800.