कोटा के कई इलाकों में बाढ़ के हालात बने हुये है। सैन समाज के प्रमुख संगठन नारायणी सेना ने बाढ़ पीड़ितों की सेवा के लिये आगे आने तय किया है।
कोटा। नारायणी सेना ने कोटा में बाढ़ के हालात को देखते हुये समस्त सैन समाज से सहयोग की अपील की है।
नारायणी सेना के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सैन ने बताया कि कोटा के विभिन्न इलाकों में बाढ़ के हालात बने हुये है। यहां लगातार बारिश का दौर जारी है। निचले इलाकों में पानी भर गया है। इन इलाकों से लोगों को सुरक्षित आश्रय स्थलों पर भेजा गया है। जहां भोजन और पानी का इंतजाम प्रशासन और जन सहयोग से हो रहा है। नारायणी सेना ने प्रभावित इलाकों में मदद का फैसला लिया है।
उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिये नारायणी सेना के कार्यकर्ताओं को भोजन के पैकेट एकत्र करने की जिम्मेदारी सौंपी है। मंगलवार, 17 सितंबर को इन पैकट्स का वितरण प्रभावित क्षेत्रों में किया जायेगा। नारायणी सेना के कार्यकर्ता सुबह 10 बजे अग्रसेन चौराहे पर एकत्र होंगे और प्रशासन की ओर से बनाये आश्रय स्थलों पर जाकर भोजन सामग्री का वितरण करेंगे। नारायणी सेना के कार्यकर्ता से अपील की गई है कि वे भोजन के कम से कम पांच पैकेट लेकर पहुंचे। देवेंद्र सैन से इस बारे में उनके मोबाइल नंबर 9928081486 पर संपर्क किया जा सकता है।
बाढ़ के हालात से जनजीवन अस्तव्यस्त
मध्यप्रदेश और राजस्थान के कई क्षेत्रों में दो-तीन दिन से जमकर बारिश हो रही है। इससे बाढ़ के हालात बने हुये है। चंबल नदी के आसपास स्थित कॉलोनियों और बस्ती में पानी भर गया है और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई इलाके ऐसे हैं जहां 10 फीट से ज्यादा पानी सड़कों पर भरा हुआ है।
बुटाटी धाम में लकवा पीड़ितों की सैन समाज ने ऐसे की Help
प्रशासन, एनडीआरएफ और स्वयंसेवी संस्थायें बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिये लगातार काम कर रही है। कोटा में चंबल के 19 गेट खोलने के बाद कुन्हड़ी बस्ती, नयापुरा बस्ती, कुन्हड़ी पुलिया समेत कई इलाकों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। प्रशासन ने कई इलाकों में मकानों को खाली करवा लिया है। साथ ही रावतभाटा राणा प्रताप सागर बांध के सभी 17 के खोलें गए हैं। यहां 13 साल बाद एक साथ 17 गेट खोले गए हैं। जिसके कारण ब्राह्मणी नदी उफान पर है।
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे। WHATSAPP NO. 8003060800.