यूपी पंचायत चुनाव में सैन समाज के 100 से अधिक लोगों ने परचम लहराया है। ये त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान, बीडीसी एवं जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए है।
महरौनी ललितपुरा में सैन सविता समाज उत्तरप्रदेश की ओर से आयोजित वेबिनार में इन प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर इन्होंने अपने अनुभव भी साझा किए। पूर्व खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार सविता (डिप्टी एसपी में चयनित) इस आयोजन के मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता आल इंडिया महापद्म नंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन मंडल के अध्यक्ष मुन्नालाल सेन ठेकेदार ने की।
मुख्य अतिथि अमित कुमार सविता ने नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पंचायती राज व्यवस्था के तहत प्राप्त अधिकार और जनहित में उनके उपयोग की जानकारी दी। कार्यक्रम का सफल संयोजन एवं संचालन शिक्षक लखन लाल आर्य महरौनी ललितपुर नें किया।
अलीगढ़ के खिटकारी से नवनिर्वाचित प्रधान 22 वर्षीय शैलेष कुमार ने बताया कि वह गुजरात में पढ़ाई कर रहे थे। लॉकडाउन के चलते अपने गांव आये। यहां पंचायत चुनाव की गहमागहमी थी। लोगों की राय में चुनाव लड़ा और जीत गए। उन्होंने अपनी जीत को जनता को समर्पित किया और कहा कि वे इस ऋण को जनता की सेवा करके चुकाएंगे।
लखनऊ के मोहनलाल गंज ब्लॉक से निर्वाचित बीडीएस प्रधान डा.सत्या ने कहा कि समाज की तरक्की के लिए लंबी लडाई की जरुरत है। हापुड़ से क्षेत्र पंचायत सदस्य विक्रांत तोमर,आकाश शर्मा बीडीसी प्रतापगढ़,दिनेश सविता बीडीसी फिरोजाबाद ने कहा कि हमें एकजुट होकर आगे की तैयारी करनी होगी। नीलम शर्मा प्रधान भदोही तीसरी बार लगातार चुनी गई है। उन्होंने भी समाज के लोगों का राजनीति के क्षेत्र में आने का आह्वान किया। कल्याण पुर बस्ती से प्रधान चुने गए अभिषेक शर्मा एवं सुनील कुमार ग्राम प्रधान मैनपुरी ने कहा कि बाईस के विधानसभा चुनाव में हमको उसी दल का समर्थन करना है जो हमें टिकट देगा।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री रामचन्द्र प्रधान, डा.हरीशचंद्र आर्य, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज झाँसी, सामाजिक चिंतक भानुप्रताप सिंह, डॉ प्रमोद कुमार शर्मा, गंगा सेवा मंच प्रयागराज, दिनेश कवि जवरा वाले इंदौर रहे।
वेबिनार में राकेश श्रीवास राष्ट्रीय अध्यक्ष जन सहयोग सेन सेवा संगठन मंडला, सर्वेश सविता शिक्षिका लखनऊ, एडीओ पंचायत प्रमोद शर्मा पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी शिशुपाल सिंह ,मंगीलाल गोंठिया कलकत्ता,दयाशंकर सविता कानपुर, प्राचार्य द्वय यशपाल सविता एवं लाल चंद्र सेन उप प्राचार्य ,प्रवक्ता जय वीर सिंह जौहर,वरिष्ठ नेता दयाराम सविता ,शिक्षक प्रदीप वर्मा,जितेन्द्र शर्मा शिक्षक प्रयागराज, प्रोफेसर डॉ जीतेंद्र पाल, डा.रविशंकर वर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर आगरा धर्मपाल शिक्षाविद विहार,चंद्रपाल सिंह दिल्ली,राजमणि शर्मा शिक्षक मऊ,अभिषेक सविता एडवोकेट चित्रकूट,नीरज नन्दवंशी फिरोजाबाद,राजेश ठाकुर,गोपाल सराठे होशंगाबाद,रघुवीर सिंह श्रीवास भिण्ड,सुनील सेन सीकर राजस्थान,संजय मैनपुरी,अशोक कुमार शर्मा प्रयागराज,शिवकुमार चित्रकूट,आरपी ठाकुर कवि लखनऊ,लाल बहादुर आजमगढ़,समता सेन इंदौर,महेश कुमार,राजीव कुमार आर्य राठ,सत्यनारायण सेन,भूपेंद्र सेन लोको पायलट झाँसी, अवध नारायण पत्रकार देश की बात फाउंडेशन दिल्ली एवं ललितपुर से बलराम सेन एडवोकेट, प्रेम नारायण सेन कोटेदार,रामकुमार सेन अजान जिलाध्यक्ष नंद युवा वाहिनी ,सोनू मगन लाल सेन,शत्रुघ्न सेन जयकुमार सेन,बसन्त सेन आदि उपस्थित रहें।
*प्रेसनोट
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे। WHATSAPP NO. 8003060800.