Education City में सैन बालिका छात्रावास की प्लानिंग मूर्त रूप लेती नजर आ रही है। छात्रावास के लिये आवंटित जमीन पर भूमिपूजन 12 दिसंबर को होगा।
कोटा। सैन समाज की ओर से कोटा में बालिका छात्रावास का निर्माण कराया जायेगा। इसके लिये भूमिपूजन 12 दिसंबर को होगा।
बालिका छात्रावास के लिये यह जमीन कोटा मेडिकल कॉलेज के पीछे आवंटित हुई है। यह भव्य हॉस्टल का निर्माण जनसहयोग से कराया जायेगा। इस संबंध में कोटा सैन समाज के पदाधिकारियों के दल ने सेना आचार्य श्री श्री 1008 अचलानन्द गिरी महाराज, जोधपुर और श्री श्री 1008 चम्पा लाल महाराज मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ जिला अजमेर से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने दोनों संतों को 12 दिसंबर को कोटा में आयोजित होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम में आमंत्रित किया। दोनों संतों ने टीम को इस कार्य के लिये आशीर्वाद दिया।

श्री श्री 1008 चम्पा लाल महाराज मसाणिया से मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल में कोटा सैन समाज के रामदयाल निराला, पुरषोत्तम सैन चन्द्र मोहन सैन, जगदीश प्रसाद सैन, राजेन्द्र गोरस, धर्मेंद्र सैन, महेश सेन, सत्यनारायण सैन गैता सहित अन्य प्रमुख कार्यकर्ता शामिल थें।
जानकारी के अनुसार, यह बालिका छात्रावास के लिये जमीन आवंटन का निर्णय पूर्ववती कांग्रेस शासन में हुआ था। सत्ता बदलने पर भाजपा ने इस निर्णय का समीक्षा में विचाराधीन कर दिया। बाद में समाज के दबाव के देखते हुये पूर्ववर्ती सरकार के इस निर्णय को बहाल कर दिया। करीब पांच साल तक यह मामला सरकार में अटका रहा। अब आवंटन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद छात्रावास निर्माण की राह खुली है।
जमवाय माता को सैन समाज के कई परिवार मानते है कुलदेवी
श्री सैनजी महाराज के नाम पर सर्कल का नामकरण
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे। WHATSAPP NO. 8003060800.