गुजरात। सैन समाज की ओर से प्रदेश के सोनगढ़ कस्बे में स्थित श्रीजी गोपाल गौशाला में ‘एक शाम गौ माता के नाम’ भव्य रात्रि जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। रिमझिम बौछारों के बीच बही भक्ति की रसधारा ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
यह भव्य आयोजन स्थानीय सैन समाज की ओर से किया गया। दक्षिण गुजरात सैन समाज की टीम इस आयोजन की तैयारियों को लेकर कई दिन से जुटी हुई थी। 13 अगस्त, शुक्रवार की शाम हुए इस आयोजन में सैन समाज के लोगों के साथ अन्य सभी समुदाय के लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और भजनों का लुत्फ उठाया।
सैन इंडिया में इंटरव्यू/पोस्ट के बीच विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8003060800
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीजी गोपाल गौशाला के ट्रस्टीगण और समस्त सैन समाज सोहनगढ़ के अलावा अंकलेश्वर से लालाराम गहलोत, सूरत से जीतू भाई सैन और बधाराम सैन, नवसारी से नेमीचंद सैन, राजेंद्र सैन, चंपालाल सैन, वलसाड़ से ओमप्रकाश पटाऊ, जंखवाव से बाबूलाल सैन, सहित पूरे दक्षिणी गुजरात सैन समाज के साथ अन्य गौभक्तों का सहयोग रहा।
सैन समाज के भजन गायक भंवरलाल सैन पाटोदी ने देसी अंदाज में भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को नृत्य करने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान सूरत की भजन मंडली ने भी शानदार भजनों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम का समा बांधा। कार्यक्रम का संचालन राजेश वैष्णव ने किया।
इस दौरान विभिन्न प्रान्तों से शामिल हुए मेहमानों ने दिल खोलकर गौमाता की सेवार्थ हाथ बढ़ाए। कार्यक्रम में भागिरथ सैन मांगता हाल पुणे, ठाकराराम सैन धनवा हाल पुणे, भंवरलाल सैन पटाऊ हाल श्रीरामपुर, दीपाराम सैन मांगता हाल औरंगाबाद, मदनलाल सैन आसोतरा हाल जालना, राणाराम सैन रावतसर हाल विरार मुंबई, पुखराज सैन मांगता हाल मुंबई, सैन टीवी के संपादक पत्रकार जगदीश सैन पनावड़ा, सहित कई गणमान्य लोगों ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम के समापन पर इस गौशाला के अध्यक्ष पदमाराम सैन ने सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया।
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे। WHATSAPP NO. 8003060800.