जोधपुर जिले के भोपालगढ़ में 1 मई को सेन जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिये 60 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
श्री सैन छात्रावास विकास एवं शिक्षण संस्थान, भोपालगढ़ के अध्यक्ष नेनराम सैन ने बताया कि सैन जयंती पर कस्बे में पाबूजी का मन्दिर, सेन मौहल्ला से जुलूस एवं कलश यात्रा का आयोजन हुआ।इसमे सेनजी महाराज, राम—सीता, लक्ष्मण, हनुमान, श्रीकृष्ण, राधा आदि की सजीव झांकियां सजाई गई।
यह कलश यात्रा एवं जूलूस देवासी समाज सभा भवन पहुंचा। यहां आम सभा और प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर करीब 60 छात्र—छात्राओं का सम्मान किया गया। आमसभा में छात्रावास विकास और अन्य पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया। बेटी बचाओ, बेटी पढाओं, शिक्षा के क्षेत्र मे जाग्रति लाना, फिजूल खर्ची, नशामुक्ति, तथा समाज मे फैली कुरूतियों पर अंकुश लगाने तथा वृक्षारोपण करने ,आपस मे संगठित होने जैसे मुद्दों पर समाज बंधुओं ने विचार व्यक्त किये।
मोबाइल पर समाचार प्राप्त करने के लिये अपना नाम, गोत्र और शहर का नाम 8003060800 पर WHATSAPP करें।
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्यक भेजे। अधिक जानकारी के लिये CONTACT US पर क्लिक करें। SAIN INDIA