सैन समाज समेत अन्य अति पिछड़ी जातियों के विकास के लिये कर्पुरी ठाकुर फार्मूला लागू करना जरूरी हो गया है। यह कहना है कि शिक्षाविद् आर्य रत्न शिक्षक लखन लाल आर्य का।
10 सितंबर को यूपी के महरौनी में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय चिंतन शिविर की संपर्क अभियान के तहत आर्य रविवार को रमेशरा में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बूठे सेन ने की और सुंदर सेन मुखिया सिमिरिया विशिष्ट अतिथि थे। मुख्य अतिथि आर्य ने कहा कि जब तक सैन समाज जैसी अति पिछड़ी जातियों के युवा सुशिक्षित-सुसंस्कारित नही होंगे तब तक समाज व राष्ट्र के निर्माण में सहभागिता नगण्य रहेगी। उन्होंने कहा कि अति पिछड़ी जातियों का विकास तभी सम्भव होगा जब कर्पूरी ठाकुर फार्मूला लागू किया जाये।
केश कला बोर्ड के भावी अध्यक्ष को लेकर लॉबिंग शुरू
उन्होंने बताया कि आये दिन सैन समाज सहित अन्य अति पिछड़ी जातियों के साथ अत्याचार हो रहे है। इन्हें रोकने के लिए अति पिछड़ा अत्याचार निवारण अधिनियम लागू कर संरक्षण दिया जाना चाहिये। कार्यक्रम को बूठे सेन, फेरन लाल सेन रमेशरा, धनीराम सेन सिमिरिया व शत्रुघ्न सेन गुढा, पप्पू सेन, दयाराम सैन आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर रामपाल सैन बुदनी,हरिराम सैन पड़रिया, मुन्ना लाल माते गदनपुर,रामस्वरूप सैन बमराना,पृथ्वीराज सैन सिमिरिया,मुन्नालाल सैन देवरान,चन्द्रभान सैन सिमिरिया,रणधीर सैन सिमिरिया, राजेश सैन सिमिरिया, रामेश्वर सैन, कैलाश सैन, डरु सैन, गरीब दास रमेशरा, दीपक सैन रमेशरा,रामस्वरूप सैन बमराना,रामवगस रमेशरा, चिन्टे सैन रमेशरा,मंजूलाल रमेशरा, कमल रमेशरा, बच्चू लाल रमेशरा, नाथूराम सैन रमेशरा, मकुन्दी सैन,भजन लाल सैन,विनोद सैन, रवि सैन,भागीरथ सैन, हल्ले सैन, अभिषेक सैन आदि उपस्थित थे।
बेटी चंपा को मिलेगा ब्रिटेन का प्रतिष्ठित डायना अवार्ड
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे। WHATSAPP NO. 8003060800.