प्रदेश में केश कला बोर्ड के भावी अध्यक्ष को लेकर लॉबिंग शुरू हो गई है। कुछ खुलकर दावेदारी जता रहे है तो कुछ कथित समाज सेवी ऐसे भी जो इन दिनों कांग्रेस के आला नेताओं के यहां चक्कर लगाते नजर आ जायेंगे।
राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियां कब होगी? इस बारे में राज्य सरकार या कांग्रेस में संगठन स्तर पर अभी तक कोई बड़ा बयान नहीं आया है। प्रदेश में शहरी निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर कयास जरूर लगाये जा रहे है कि इन चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक नियुक्तियां जल्द हो सकती है। राजनीतिक नियुक्तियों की इन अटकलों के बीच केशकला बोर्ड के अध्यक्ष पद के लिये सैन समाज में कई समाज सेवी मैदान में कूद पड़े है। वे अपनी-अपनी दावेदारी को मजबूत करने के लिय हर संभव कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस में प्रभाव रखने वाले नेताओं के इन दावेदारों ने चक्कर लगाना शुरू कर दिया है।
यूं हो रही है दावेदारी
राजस्थान में केश कला बोर्ड का गठन पहली बार पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय हुआ। भाजपा से ताल्लुक रखने वाले जयपुर के मोहन मोरवाल को राजस्थान केश कला बोर्ड का पहला अध्यक्ष बनाया। सरकार बदलने के बाद से केशकला बोर्ड अध्यक्ष का पद खाली पड़ा है। चूकिं इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, इसलिये कांग्रेस की पृष्ठभूमि रखने वाले समाज सेवी सक्रिय है।
पिछला अध्यक्ष जयपुर से था। ऐसे में अब हाड़ौती संभाग वाले कोटा से किसी को अध्यक्ष बनाये जाने की मांग कर रहे है। इस संबंध में सरकार में कद्दावार मंत्री शांति धारीवाल के जरिये लॉबिंग के प्रयास चल रहे है। इधर, मेवाड़ के लोग विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी तथा अन्य क्षेत्रीय मौजूदा एवं पूर्व विधायकों के जरिये लॉबिंग कर रहे है। एक नेता ने तो स्वयं को भावी अध्यक्ष भी मान रखा है।
जोधपुर से भी कुछ लोग दावेदारी जता रहे है। उनका दावा है कि इस बार मारवाड़ से अध्यक्ष बनेगा। इसके लिये वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नजदीकी मानें जाने वाले स्थानीय नेताओं के संपर्क में है। बीकानेर, चुरू, नागौर, जयपुर में भी दावेदार सक्रिय है। ये दावेदार कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के जरिये लॉबिंग कर रहे है। सोशल मीडिया भी पर इसको लेकर राजनीति गरमा रही है।
केश कला बोर्ड के गठन पर आपकी क्या राय है?
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे। WHATSAPP NO. 8003060800.
बेटी चंपा को मिलेगा ब्रिटेन का प्रतिष्ठित डायना अवार्ड
2 Comments