भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष किरन सैन ने कहा है कि सैन समाज को चाहिये कि वे राष्ट्र निर्माण के लिये महिलाओं को आगे लाये। सामाजिक कार्यों में उनकी भागीदारी को बढ़ाये।
किरन सैन बुधवार, 31 जुलाई को यहां उत्तरप्रदेश के ललितपुर में बैठक को संबोधित कर रही थी। यह बैठक 10 सितंबर को यूपी के महरौनी में आयोजित होने वाले सैन समाज के राष्ट्रीय चिंतन शिविर की तैयारियों को लेकर आयोजित की गई थी। उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ने से समाज का विकास तेजी से होगा। चिंतन शिविर के संयोजक शिक्षाविद् आर्य रत्न शिक्षक लखन लाल आर्य ने बताया कि इस बैठक की अध्यक्षता कीतर सेन सिमिरिया ने की।
बैठक में पत्रकार अशोक सैन व प्रधानाचार्य बिहारी लाल सविता ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलना चाहिये। उन्होंने अपना पूरा जीवन राजनीति की शुचिता बनाये रखने और वंचित वर्ग की आवाज उठाने में खर्च कर दिया। बैठक को समाजसेवी शिक्षक शिशुपाल सैन, डॉ. चक्रेश सैन, भगवत नारायण सैन, सोहन लाल सैन, दीपक सैन, आदि ने संबोधित किया। आर्य ने बताया कि आगामी 10 सितम्बर को सैन समाज का राष्ट्रीय चिंतन शिविर महरौनी में आयोजित होगा।
इस शिविर में समाज की दशा और दिशा पर मंथन होगा। इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिये जनसंपर्क अभियान बैठकें आयोजित की जा रही है। सैन समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने और कर्पूरी ठाकुर फार्मुले को लागू करवाने समेत विभिन्न मुद्दों पर इस शिविर में विचार होगा। बैठक में भगवत नारायण सैन, रामकुमार सैन चौकाबाग, राजेश सैन,सोहन लाल सैन,प्रेमनारायण सैन,सोनू मगन सैन जिलाध्यक्ष सेन सेना,बलराम सैन,शिवराज सैन,अरविंद सैन,बलदेव सैन,रामकुमार सैन अजान,प्रवेंद्र सैन,शत्रुघन सैन,शंकर सैन,संजीव सेन,रविन्द्र सैन रनगांव आदि उपस्थित थें।
1 Comment