अपने हाथों बेटी के हाथ पीले करने की तमन्ना पिता राजू सैन अब कभी पूरी नहीं कर पायेंगे। इलाके के एक सिरफिरे ने उनकी बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना के बाद सैन समाज में आक्रोश व्याप्त हो गया है और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय थाने पर प्रदर्शन किया।
घटना यूपी के गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना इलाके की है। यहां गढ़ी गांव में रहने वाले राजू सैन की 2 मई को चाकूओं से गोदकर एक युवक ने हत्या कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह युवक मृतक की पुत्री से विवाह करना चाहता था। पिता राजू इस शादी को लेकर राजी नहीं थे। इसके बाद आरोपी कल्लू ने राजू सैन की हत्या कर दी। युवती की शादी 17 मई को होने वाली है।
इस घटना के बाद सैन समाज में जबरदस्त आक्रोश फैल गया। सैन समाज के लोग और स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता एसएसपी गाजियाबाद से मिले पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही मेरठ में 17 मई को युवती की शादी होनी है। इसके लिए गाजियाबाद और मेरठ पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की गई है। पुलिस की ओर से इस मामले में सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया है। अब संगीनों के साए में मृतक की बेटी की शादी होगी। इसके लिए फोर्स भी तैनात किया जाएगा।
भाजपा कार्यकर्ता राहुल ठाकुर ने बताया कि इस मामले में हमने एसएसपी नितिन तिवारी से बातचीत कर ली है। 17 मई को युवती की शादी है। एसएसपी नितिन तिवारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फोर्स लगाने का आश्वासन दिया। संगीनों के साए में छेड़छाड़ पीड़िता के फेरे रोहटा में पड़ेंगे। उधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मदद के लिये आगे आया समाज
उधर, पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुये सैन समाज मदद के लिये आया है। कुछ पीड़ित परिवार को दी जा चुकी है और आगे भी आर्थिक सहयोग करने और मदद के लिये हर समय साथ खड़े रहने का भरोसा समाज के लोगों ने दिलाया है।
संजय सैन (संस्थापक) भारतीय सैन युवा मोर्चा, नरेन्द्र सैन (अध्यक्ष) भारतिय सैन युवा मोर्चा, बबलू सैन ,अध्यक्ष सैन समाज धर्म साला ब्रजघाट ,ठाकुर सैन समाज कॉपरेटिव सोसाइटी, मनोज सैन ,अध्यक्ष, युवा सैन आर्मी कुलदीप सैन पार्षद बीएसपी जी मेरठ राहुल ठाकुर पत्रकार राहुल ठाकुर नेता बीजेपी,सुधा सैन अध्यक्ष, महिला मोर्चा आवाज एनजीओ ,कृष्णगोपाल जिला अध्यक्ष मेरठ हिन्दू महासभा पंकज ठाकुर, जिला अध्यक्ष भारतीय सैन समाज एवं विधानसभा कोषाध्यक्ष बीएसपी, आशीष सैन, पूर्व अध्यक्ष युवा सैन आर्मी ,राज ठाकुर आदेश प्रधान बबलू सैन मालीवाड़ा , हिमांशु ठाकुर, हिमांशु कौशिक, विकाश भार्गव ,सैन नवीन चंदेला, मुकेश ठाकुर, सुमित ठाकुर , देवेन्द्र सैन, विपिन सैन, सुरेश ठाकुर, सचिन ठाकुर, अंकित बच्चस, अवनीश गोड़, छतरपाल सैन समेत अनेक वरिष्ठ समाज सेवी पीड़ित परिवार की सहातार्थ थाने पर पहुंचे थें।
2 Comments