नारायणी माता, सैन जी के भजनों पर रात भर झूमे। सुबह प्रसिद्ध तीर्थस्थल गलता जी से कांवड़ लाकर बाबा भोले और सैन जी महाराज का अभिषेक किया गया।
कांवड़ यात्रा में ध्वजवाहक
गुलाबी नगर क्षौरकार विकास प्रबंध समिति की ओर से 15वीं कांवड़ यात्रा का आयोजन मंगलवार को किया गया। कांवड़यात्री सुबह गलता जी से भजनों पर नाचते—झूमते रवाना हुये। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री और श्री नारायणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील गहलोत ने कांवडियों का रवाना किया। इसके बाद सूरजपोल, हीदा की मोरी, रामगंज चौपड़, रामगंज बाजार, बड़ी चौपड़, हवामहल बाजार, चांदी की टकसाल, सुभाष चौक, जोरावरसिंह गेट, गोविंद नगर, रामगढ़ मोड़ होते हुये बंध की घाटी स्थित शिव हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां भगवान शिव और सैन जी महाराज का अभिषेक किया गया। इस दौरान जगह—जगह कावंडियों का स्वागत किया गया। इस दौरान बम—बम भोले, ताड़क बम, एक—दो—तीन—चार, बाबा तेरी जय जैकारे गूंजते रहे। कावड़ में ध्वजवाहक राजेश नगर निगम और बलराम रहे।
इससे पहले रात में जयपुर—दिल्ली हाइवे स्थित बंध की घाटी मंदिर में रात्रि जागरण हुआ। इसमें भजनों की आकर्षक प्रस्तुति हुई। इस अवसर पर श्रीनारायणी सेना के अध्यक्ष सुनील गहलोत, जयपुर सैन सभा के संरक्षक परसराम दणाउं, अध्यक्ष राजेश चांगिल, गुलाबी नगर क्षौरकार विकास प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुरेश आकोदा, महामंत्री कमल सेन, कोषाध्यक्ष गोपाल सुनारो वाले, कैलाश जी गोकल्या, भैंरूलाल नटलालपुरा वाले, रामजीलाल, हेमचंद सामोद वाले समेत अनेक समाज सेवी मौजूद थे।
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे। WHATSAPP NO. 8003060800.
संत सेनजी महाराज की जयंती वैशाख कृष्ण द्वादशी को आती है। इस साल यानि वर्ष 2022 में सेन जयंती 27 अप्रैल 2022, बुधवार के दिन है।
नाई समाज के आराध्य संत श्री सैन जी महाराज की जयंती 27 अप्रैल 2022 को धूमधाम से देशभर में मनाई जाएगी।
सैन जयंती के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियां देशभर में शुरु हो गई है। इस दिन विभिन्न शहरों में सैनजी महारजा की शोभायात्रा, कलश यात्राएं, सम्मान समारोह, रक्तदान शिविर आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे। सैन इंडिया की ओर से इन आयोजनों का लगातार कवरेज किया जाएगा।
ऐसे में निवेदन हैं कि सैन जयंती के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की सूचना आप हम तक आवश्य पहुंचाएं। इनका प्रकाशन सैन इंडिया डॉट कॉम पर किया जाएगा।
सैन समाज सामूहिक विवाह समिति की ओर से बसंत पंचमी को पांचवां सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। यह सम्मेलन हरणी महादेव, भीलवाड़ा, राजस्थान में होगा।
संस्थापक अध्यक्ष सुरेश कुमार सेन ने बताया कि सेन समाज सामूहिक विवाह समिति, भीलवाड़ा की ओर से 5 फरवरी, 2022 बसंत पंचमी को यह सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होगा। इसके लिए पंजीकरण एक नवंबर 2021 से प्रारंभ होगा।
ई-श्रमिक कार्ड वर्कशॉप में बताया, कैसे करा सकते है नाई रजिस्ट्रेशन
इस सम्मेलन के लिए वर व वधू पक्ष से अलग-अलग 22100 रुपए पंजीकरण शुल्क तय किया है। अब तक 29 वैवाहिक जोड़ों की सूची तैयार हुई है। एक नवंबर को प्रथम दिन 11 वैवाहिक जोड़ों का पंजीकरण का किया जाएगा है। इस दिन शाम की शब्जी मंडी में पंजाब नेशनल बैंक के सामने समिति के कार्यालय का शुभारंभ भी होगा।
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे। WHATSAPP NO. 8003060800
ई-श्रमिक कार्ड में नाई भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। इसके लिए कांकरोली में वर्कशॉप आयोजित की गई।
जयपुर। कांकरोली स्थित टीवीएस चौराहे पर स्वागत होटल में एन ए आई (नेशनल ऐसेट ऑफ इंडिया) युवा संगठन कि ई-श्रमिक कार्ड वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में मुख्य अतिथि कांकरोली नगर परिषद चेयरमैन अशोक टांक विशिष्ट अतिथि अजमेर संभाग से संजय चौहान और उदयपुर संभाग से प्रदीप पवार एवं मनीष सैन रहे।
इस कार्यक्रम का आयोजन 7 सितंबर, मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रवि सैन उदयपुर ने की। इस अवसर पर श्रम विभाग के अधिकारी सुरेंद्र गोदारा वं NAI टीम के चीफ़ वॉलिंटियर् और श्रमिक कार्ड में हेयर ड्रेसर्स का नाम सम्मलित कराने वाले प्रमुख समाज सेवक संजय चौहान ने श्रमिक कार्ड के पंजीकरण के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने इसके फायदे बताए। इस अवसर पर एनएआई नाई कैंपन स्टीकर एवं पोस्टर तथा उदयपुर के भामाशाह अनिल कमोया उदयपुर वालों के द्वारा प्रस्तावित रजत सेन मंदिर निर्माण की परिकल्पना एवं सेन जी महाराज की रजत मूर्ति के पोस्टर का विमोचन किया गया।
सैन इंडिया में इंटरव्यू/पोस्ट के बीच विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8003060800
कार्यक्रम की शुरुआत सैन जी महाराज के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर की गई। मुख्य अतिथि चेयरमैन अशोक टांक को सेन समाज द्वारा कन्या छात्रावास की जमीन हेतु ज्ञापन सौंपा गया।
कार्यक्रम में मंचासीन महेश जी का राजसमंद रवि जी जोधपुर संभाग से संजय जी महावीर जी कोटा संभाग से सतनारायण जी शंकर जी राजीव जी राधेश्याम जी लव कुश जी चित्तौड़ से धर्मेंद्र निर्वाण अजमेर से विजय जी रवि जी हेमंत जी अर्जुन जी उदयपुर संभाग से मनोज सेन डूंगरपुर से रोहन जी बांसवाड़ा से विकास सेन भीलवाड़ा एवं अन्य जिलों के अतिथियों ने एन ए आई के युवाओं को नाना लाल उदय प्रमोद कमलेश सोनू गोवर्धन पिंटू एवं मनोज जी को इस शानदार कार्यक्रम प्रस्तुतीकरण एवं आयोजन हेतु प्रमोद सेन ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे। WHATSAPP NO. 8003060800
1 Comment