देश में समाज बंधुओं को भौगोलिक आधार पर अलग-अलग नाम से पहचान मिली हुई है। सर्वाधिक प्रचलित सैन या सेन है।
नाई जाति का इतिहास समृद्ध है। नाई या सैन समाज को और भी कई नामों से पहचाना जाता है। भारत में हमारे समाज की पहचान 45 से ज्यादा नामों होती है। इनमें नाई, सैन, सेन, क्षौरकार प्रमुख है। अंग्रेजी में Sain, Sen, Nai प्रचलित है।
इंटरनेट एवं अन्य स्रोतों से उपलब्ध सूचनाओं के आधार पर नाई समाज के इन नामों की सूची तैयार करने का प्रयास सैन इंडिया ने किया है। इस सूची में यदि कोई नाम रह गया है अथवा किसी नाम को लेकर कोई आपत्ति या सुझाव हो तो आवश्य बतायें। आपके सुझाव के आधार पर साइट को अपडेट करने में मदद मिलेगी। आप अपने महत्वपूर्ण सुझाव Email या WhatsApp से भेज सकते है। अधिक जानकारी आप हमारे Contact us पर क्लिक करें। सहयोग के लिये सैन इंडिया आपका आभारी रहेगा।
देश के विभिन्न क्षेत्रों में सैन समाज के प्रचलित नाम
दिल्ली
नायी, नायी ब्राह्मण, सविता, सैन,
उत्तरप्रदेश
नायी, नायी पांडे, पांडे ब्राह्मण, नायी ब्राह्मण
पंजाब
नायी ब्राह्मण,राजा, महता, ठाकुर
गुरुदासपुर
यजक, याज्ञिक, मोरासु उप्पिना, मारुनायी, कैकुलम और शीलवंत
राजस्थान
पडिहार, पंवार, देवडा, राठौर, वैधनाई, सैन, सेन नाई
अजमेर मेवाड़
नायी, नायी ब्राह्मण, सैन,
मारवाड
नेविनि,डोगरा
बिहार
ठाकुर, नायी, नापित, नायी ब्राह्मण, नायी सैन।
मध्यप्रदेश
म्हाली, नायी ब्राह्मण
ग्वालियर
नायी,नायी पांडे, नायी ब्राह्मण
ओड़िशा
भद्री, बारिक, भंडारी।
पश्चिम बंगाल
नापित, नाऊ, नायी, सवितृ ब्राह्मण
गुजरात
वाणन्द, वालन्द।
महाराष्ट्र
कैलासी, नायडॆ, खवास, महाल, मंगला, नायिन्दा
मुंबई, वडौदरा
बालन्द, नादिग, केलसी, नायी ब्राह्मण
आन्ध्र प्रदेश
चित्तूर,कडाया, गुंटूर कृष्णा, नैलोर
हैदराबाद
न्हावी,मंगल, कैलासी, नायी
कर्नाटक
नायिन्द
चेन्नई
मरुथवर,कसूवन, भण्डारी,कबूठीयन, बारबर, नायी ब्राह्मण,मंगल, अम्बटन ।
कोच्चि
अम्ब्टन, मारायन, नायर, बेल किहल ।
आसाम
नायी, चन्द्रवैध ।
कश्मीर
नापित, भन्डारी, नायी ब्राह्मण।
हरियाणा
नाई, सैन, सेन,
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे। अधिक जानकारी के लिये Contact Us पर क्लिक करें।
3 Comments