राष्ट्रीय नाई महासभा, राजस्थान की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषित की गई है। प्रदेशाध्यक्ष अशोक सरना ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार विधानसभा परिषद के पूर्व सदस्य आजाद गांधी की अनुमति से नई कार्यकारिणी का गठन किया है।
सीकर स्थित खाटूश्यामजी निवासी राजेन्द्र सरोज को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष और नीमकाथाना निवासी पत्रकार रोहिताश सैन को प्रधान महासचिव बनाया गया है। जबकि मनजीत सैन को पूर्व में ही कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दे दी थी।
सैन इंडिया में पोस्ट के बीच विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8003060800
संरक्षक
डॉ मोहनलाल वर्मा-डीडवाना नागौर, गोपाल नीलमणि-चित्तौड़गढ़, चंदनमल सोलंकी-पाली, विनोद गोठडिया, विनोद सैन-डीडवाना और कन्हैया लाल सैन-राजसमंद को संरक्षक बनाया गया है।
कुचामन नागौर के रमेश चंद सैन को प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष
सरना ने बताया कि शिव कुमार सैन-चित्तौड़गढ़, राजेंद्र सैन-झालावाड़,अनूप नालावत-जयपुर, जगदीश सै-कोटा, अधिवक्ता महेश सैन-राजसमंद, राधा गोविंद सैन सापला-अजमेर, ओम प्रकाश सैन-परबतसर नागौर, भगवान सिंह मानोता-अलवर व राजेंद्र सैन-उदयपुर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है।
उपाध्यक्ष
संजय चौहान-अजमेर, छाजूराम सैन-झुंझुनू, मिट्ठन लाल सैन-दौसा, रमेश राठौड़-तखतगढ़ पाली, भगवती प्रसाद सैन-बारां, गोपाल लाल सैन-बारां, मनीष पंवार-पाली, ललित गहलोत-सिरोही, मनोज मारोठिया-जसवंतगढ़ नागौर, चतर सैन-मावली उदयपुर, प्रभु लाल देवड़ा सुमेरपुर पाली, राजेश सैन -भीलवाड़ा, अधिवक्ता ओमप्रकाश सैन-कुचामन नागौर व

विज्ञापन CONTACT 8003060800
नेमीचंद सैन-जयपुर को उपाध्यक्ष बनाया गया है।
महासचिव
कमलेश सैन-बिजोलिया, भीलवाड़ा, प्रहलाद सैन-रेलमगरा राजसमंद, दिनेश सेन-राशमी चित्तौड़गढ़, मनोज निर्वाण-दौसा,सत्यनारायण सैन दौसा, राकेश वर्मा-नाथद्वारा राजसमंद, राहुल सेन पूर्व सरपंच-मालपुरा टोंक, अधिवक्ता महेश पंवार-जोधपुर, अधिवक्ता महेश सैन-खाजूवाला बीकानेर, राजकुमार भाटी-पोकरण जैसलमेर, राजेश सैन-अलवर, मनीष बडगुजर- निमाज पाली, शांति लाल पडियार-राजसमंद, महावीर मेवाड़ा -ब्यावर अजमेर, सतीश सोलंकी-प्रतापगढ़ व खेताराम सैन-जोधपुर को महासचिव नियुक्त किया गया है।
सचिव
रविंद्र कुमार सिरोहिया-सवाई माधोपुर, बाबूलाल सेन-शाहपुरा जयपुर, चंद्र प्रकाश सेन-जयपुर , कमलेश जसोरिया-नारायणपुर अलवर, बृजकिशोर सेन-हिंडोली बूंदी, प्रताप सैन-रामदेवरा जैसलमेर, गिरधारी लाल सेन-पाली, नरेश से-किशनगढ़ बास अलवर, श्यामसुंदर सामरिया-नागौर, प्रभुदयाल ठाकुर-भरतपुर, रूपाराम सैन-जैसलमेर, भवानी सैन-किनसरिया नागौर, लक्ष्मण सैन-कुचेरा, नागौर तथा गुलाब सैन उदयपुर को सचिव बनाया गया है।
संगठन सचिव
विष्णु सेन-रूद चित्तौड़गढ़, जोगेश सेन-जालौर,देवेंद्र कुमार-जयपुर,चंद्रमोहन सेन-कोटा, ओमप्रकाश सेन-देशनोक बीकानेर, काशीराम सेन-कुजेला करौली, अधिवक्ता महेंद्र वीरा-जैसलमेर, प्रेमचंद सेन-तापू जोधपुर, रामअवतार सेन-अजमेर, भरत सैन उदयपुर, सम्पत सैन- विजयनगर अजमेर, हेमन्त -निनोर प्रतापगढ़, गोविंद टांक-जोधपुर,जगदीश परिहार-प्रतापगढ़, गोपाल नाई-डूंगरपुर, बजरंग सैन-जालौर व मयंक नारोलिया-धौलपुर को संगठन सचिव बनाया गया है।
कार्यकारिणी सदस्य
लादूलाल सैन-भीलवाड़ा, बृज किशोर सेन-जयपुर, मुकेश सैन-रायपुर भीलवाड़ा, दिनेश सैन- राजसमंद,हितेश सैन-आसपुर डूंगरपुर को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया है।
अपडेट: 16 जुलाई 2021
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे। WHATSAPP NO. 8003060800.