सैन जयंती की पूर्व संध्या पर मंगलवार को अलवर, पाली, नागौर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा, नीमच, बूंदी, समेत अनेक शहरों में कार्यक्रम हुये। इन आयोजनों में बड़ी संख्या में सैन समाज के लोग शामिल हुये।
अलवर: डाक ध्वज यात्रा

मंगलवार को अलवर के थानागाजी से नारायणी धाम के लिये डाक ध्वज यात्रा रवाना हुई। श्रीनारायणी सेना अलवर जिलाध्यक्ष महावीर सैन राजगढ़ ने बताया कि ध्वज यात्रा को भामाशाह डॉ. मनोज कुमार सैन सैन ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
नागौर : भजन संध्या

सैन जयंती एक मई को मनाई जाएगी। इससे पहले मंगलवार को पूर्व संध्या पर देश के विभिन्न शहरों में कई कार्यक्रम हुये।
सैन जयंती के मौके पर नागौर में सैनजी की बगीची गिनाणी तालाब के पास जागरण कार्यक्रम आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में बरस—बरस म्हारा इंदर राजा फेम अनिल सैन एंड पार्टी की ओर से प्रस्तुति दी जायेगी। यह कार्यक्रम सैन जयंती समारोह समिति नागौर की ओर से किया गया है।
बीकानेर : रक्तदान शिविर
श्री सैन जी महाराज की जयंती दिवस पर जयंती महोत्सव कार्यक्रम के तहत बीकानेर में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन बीकानेर के हरोलाई हनुमान मंदिर उस्ता की बारी स्थित सैन सामुदायिक भवन में संपन्न हुआ। रक्तदान शिविर का उद्घाटन जिला कांग्रेस कमेटी बीकानेर देहात अध्यक्ष महेंद्र गहलोत ने किया।
पाली : वाहन रैली
सैन जयंती की पूर्व संध्या पर सैन विकास समिति और क्षौरकार संघ के तत्वाधान में पाली में वाहन रैली निकाली गई। ये रैली मेवाड़ सैन समाज भवन, खोड़िया बालाजी रोड़ से शुरू हुई तथा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुराना बस स्टेंड स्थित वैद्य नाई बगीची पर पहुंचकर समाप्त हुई।
इस मौके पर वैद्य सैन समाज पाली के अध्यक्ष टैगोर शर्मा (सैन), सैन विकास समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण सैन(धंधिया) व मेवाड़ सैन समाज पाली के अध्यक्ष सुरेश सेन (बगाना), मारू सैन मंदिर विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष कन्हैयालाल सैन, जगदीश चंद्र सोलंकी समेत अनेक पदाधिकारी और बड़ी संख्या में सैन समाज के लोग मौजूद थे।
चितौड़गढ़ : वाहन रैली

सैन जयंती के मौके पर चित्तौड़गढ़ में विशाल वाहन रैली निकाली गई। यह वाहन रैली जिस मार्ग से गुजरी वह सैन जी महाराज और नारायणी माता के जैकारों से गूंज उठा।
मोबाइल पर समाचार प्राप्त करने के लिये अपना नाम, गोत्र और शहर का नाम 8003060800 पर WHATSAPP करें।
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्यक भेजे। अधिक जानकारी के लिये CONTACT US पर क्लिक करें। Sain India