पुलिस दिवस के मौके पर जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में जैसलमेर में तैनात हैड कानि0 मुकेश बीरा (सैन) को पुलिस महानिदेशक कपिल गर्ग ने सम्मानित किया।
राजस्थान पुलिस दिवस का आयोजन सोमवार सुबह राजस्थान पुलिस अकादमी परिसर में किया गया । जिसमें महानिदेशक पुलिस कपिल गर्ग ने सेरेमोनियल परेड की सलामी ली। इस मौके पर जिन पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया, उनमें मुकेश बीरा भी शामिल है। मुकेश बीरा जैसलमेर में साइबर सैल में तैनात है।

पुलिसकर्मी मुकेश बीरा
मुकेश बीरा को यह सम्मान उनके उल्लेखनीय कामों के लिये मिला है। उन्होंने जिले के विभिन्न थानों की विशेष टीम में रहते हुए संगीन अपराधों, ब्लाईंड मर्डर, सनसनीखेज वारदातों, दोपहिया/चौपहिया वाहन चोरी गैंगों का पर्दापाश करने में अहम भूमिका निभाई है।
अपने साईबर कौशल व आसूचना एकत्रित करते हुए अपराध नियत्रंण में मुकेश की सराहनीय भूमिका को देखते हुये पुलिस मुख्यालय स्तर पर गठित कमेटी ने राज्य स्तर पर सम्मान के लिये अनुशंसा की थी। मुकेश बीरा के पिता चनणाराम बीरा नेहडाई, जैसलमेर के सरपंच भी रह चुके है। वर्तमान में डा. राजेंद्र कुमार कालोनी जैसलमैर में रहते है। इससे पूर्व में बीरा को अत्यंत सराहनीय कार्य करने पर पुलिस मुख्यालय के द्वारा गेलेन्ट्री प्रमोशन तथा राजस्थान पुलिस अवार्ड 2016 से एवं विभिन्न पुरस्कारों से भी नवाजा गया है।
45 से अधिक नामों से है नाई समाज की पहचान
विवाद: महासम्मलेन बुलाया, पदाधिकारियों से मांगा हिसाब
1 Comment