जोधपुर जिले के बालेसर में आयोजित सैन जयंती समारोह में स्थानीय विधायक ने सैन छात्रावास के लिये पांच बीघा जमीन और एमएलए फंड से 11 लाख रुपये की मांग को जल्द ही पूरा करने का भरोसा दिलाया।
सैन जयंती पर एक मई को सैन युवा संगठन, आगोलाई की ओर से सैनाचार्य स्वामी अचलानंद गिरि महाराज व झोंपड़ी वाले बालाजी के उपासक शंकरलाल महाराज के सान्निध्य व पीसीसी सदस्य उम्मेदसिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में विभिन्न कार्यक्रम हुए। समारोह अंतर्गत मंगलवार रात्रि में भजन संध्या हुई, वहीं बुधवार सुबह मंगल आरती के पश्चात सैन महाराज की प्रतिमाओं को शृंगारित किया गया। बाद में हवन हुआ। इस दाैरान शोभायात्रा निकाली, इसमें सैकड़ों युवा व महिलाएं नाचते गाते सैन महाराज के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।
इस दौरान भामाशाह व समाजसेवियों का सम्मान समारोह हुआ। कार्यक्रम में विधायक उम्मेदसिंह राठौड़ ने मंदिर विकास के लिए विधायक कोटे से 11 लाख रुपए व सैन छात्रावास के लिए पांच बीघा जमीन की व्यवस्था करवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में ओमप्रकाश जाटी भांडू, हनुमान सैन आगोलाई, पूरणमल सैन, जसराज तेना, हिम्मताराम थोब, सरवड़ी सरपंच प्रकाश सैन, मदन सोलीवाल, भाटी मदन सैन आगोलाई, नरेंद्र पंवार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
मोबाइल पर समाचार प्राप्त करने के लिये अपना नाम, गोत्र और शहर का नाम 8003060800 पर WHATSAPP करें।
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्यक भेजे। अधिक जानकारी के लिये CONTACT US पर क्लिक करें। SAIN INDIA