सामूहिक विवाह का आयोजन 21 जून को होगा। यह आयोजन कोटा के लाड़पुरा में होगा। इसके लिये कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया है।
बांगड़दिया सेन विकास समिति की 22 मई, बुधवार को एक बैठक भंवर लाल सैन रड़ीचडी वालों की अध्यक्षता में हुई। बांगड़दिया सेन विकास समिति,गलाना ने 21 जून को सामूहिक विवाह सम्मेलन व कुलदेवी मां शक्ति बांगड़दिया परिवार का वार्षिकोत्सव ग्राम गलाना तहसील लाडपुरा जिला कोटा मे करने का निर्णय लिया।
इस कार्यक्रम के लिये गठित समिति का अध्यक्ष सर्वसम्मति से जगन्नाथ सेन उदपुरिया वालों को चुना गया। जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष भंवर लाल सेन रड़ीचडी तथा नरेंद्र तालेडा, उपाध्यक्ष रामकिशन सैन दोरानी, शंकर लाल सेन सीमली कलां, मुकेश कुमार सेन कोटसुआ, लेखराज सेन घगटाना गजानन्द कोटसुआ को चुना गया।
प्रधान महासचिव जगदीश प्रसाद सेन दोरानी वाले कोटा, कोषाध्यक्ष रामदयाल सेन अध्यापक बपावर कलां, महावीर सेन खजूरी महामंत्री, हरिप्रकाश सेन अध्यापक रड़ी, भंवरलाल सैन बहोत वाले आंवली रोजड़ी कोटा संगठन मंत्री, राधेश्याम सेन दोरानी व बद्री लाल सेन दौरानी प्रचार प्रसार मंत्री नरेश कोटसुआ, दुर्गा शंकर देहित छीतर लाल सेन दोरानी वाले पावर ऑफ डीसी एम व्यवस्थापक प्रमोद कुमार सेन इंजीनियर बपावर वाले को सर्व सहमति से चुना गया है।
नाई वोट नहीं देते…वीडियो में देखे पूरा वाकिया नेमीचंद के बेटे की जुबानी
यह सहयोग राशि ली जायेगी
प्रधान महासचिव जगदीश प्रसाद सैन के अनुसार, सामूहिक विवाह में प्रति जोड़ा 30002 रुपये सहयोग राशि तय की गई है। इसमें से प्रत्येक पक्ष को 15001 रुपये जमा कराने होंगे। विवाह में नव दम्पत्ति को घरेलू सामान दिया जायेगा।
श्री गिर्राज प्रोपर्टीज: जयपुर में घर बनाने का सुनहरा मौका