संत शिरोमणि सैन जी महाराज के जन्म दिवस 1 मई को अंतरराष्ट्रीय सैन दिवस के रूप मे मनाया जा रहा हे। इसके तहत नारायणी धाम तक डाक ध्वज यात्रा का आयोजन होगा।
श्रीनारायणी सेना अलवर जिलाध्यक्ष महावीर सैन राजगढ़ ने बताया कि सैन जयन्ती के पावन पर्व पर प्रथम डाक ध्वज यात्रा थानागाजी (अलवर) से नारायणी धाम के लिये 30 अप्रैल को दोपहर 1 बजे रवाना होगी। इस दौरान थानागाजी में मोटरसाइकिल रैली भी आयोजित होगी। 1 मई को मां भगवती नारायणी माता एवं श्री सैन जी महाराज को डाक ध्वज चढ़ाया जाएगा।
इस आयोजन को सफल बनाने में महावीर सैन (राजगढ़), कमलेश जसोरिया (नारायणपुर), राकेश सैन (थानागाजी), पूर्ण मल सैन (लक्ष्मणगढ), और ब्रजमोहन सैन (थानागाजी), भीम सैन, कैलाश नीमला, श्याम सुन्दर सैन जुटे हुये है। महावीर सैन ने बताया की अतिथियों द्रारा सर्वप्रथम सैनजी महाराज व नारायणी माता की प्रतिमा पूजा अर्चना की जाएगी। थानागाजी के मुख्य मार्गो से होते हुए मोटरसाइकिल रैली निकाली जायेगी। इसके बाद भामाशाह डॉ. मनोज कुमार सैन बामनवास और योगेश सैन अध्यापक माचड़ी थानागाजी से नारायणी धाम के लिए डाक ध्वज यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। डाक ध्वज यात्रा रुक नहीं सकती है। इसमें प्रत्येक धावक 25 मीटर के फासले पर डाक ध्वज को लेकर दौड़ता है। इसके बाद दूसरा धावक भी उसे उसी दूरी पर आगे धावक थमा देता है। इसमें दाे मोटर साइकिल का प्रयोग होता है जिसमें प्रत्येक धावक को अगले धावक को छोड़ा जाता है।
रात्रि विश्राम नारायणी धाम पर होगा। 1 मई को मां भगवती नारायणी माता एवं श्री सेन जी महाराज को डाक ध्वज चढ़ाया जाएगा। ध्वज वाहकों, अतिथियों, भामाशाहो का सम्मान किया जायेगा। धाम पर सैन बन्दुओ द्रारा सामूहिक गंगा स्नान किया जायेगा।
मोबाइल पर समाचार प्राप्त करने के लिये अपना नाम, गोत्र और शहर का नाम 8003060800 पर WhatsApp करें।
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्यक भेजे। अधिक जानकारी के लिये Contact Us पर क्लिक करें।