सैन जयंती महोत्सव के तहत जोधपुर में विशाल रक्तदान शिविर संपन्न हुआ। रक्तदाताओं को सम्मान स्वरूप हेलमेट वितरित किये गये।
सैन जयंती महोत्सव समिति 2019 के तत्वावधान में संत शिरोमणी श्री सैन जी महाराज का जन्मोत्सव कार्यक्रम शनिवार से जोधपुर में शुरू हो चुका है। इस श्रंखला में रविवार को श्री सैन रक्तदान समिति की ओर से श्री जूना खेड़ापति हनुमान मंदिर में सैनाचार्य अचलानंद गिरि महाराज व झोपड़ी वाले बालाजी मंदिर के उपासक शंकरलाल महाराज के सान्निध्य में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। इस शिविर में 130 ने रक्तदान किया।
इस दाैरान स्वास्थ्य जांच, नेत्र व दंत चिकित्सा शिविर भी आयोजित हुआ। इसमें 500 से अधिक लाेगाें ने लाभ उठाया। शिविर में समाजसेवी विनोद सिंघवी, कुशाल सांखला, महापौर घनश्याम ओझा अतिथि थे। श्री सैन रक्तदान समिति के अध्यक्ष प्रवीण सैन नके अनुसार, शिविर में कमला नेहरू नगर अस्पताल के डाॅ.राम गोयल व उनकी मेडिकल टीम, डाॅ.कामदार आई हाॅस्पिटल के डॉ.गुलाम अली व उनकी टीम व रक्त संग्रहण के लिए उम्मेद अस्पताल व एमडीएम हॉस्पिटल की टीम ने निशुल्क सेवाएं दी।
शिविर में रक्तदाताओं को उपहार स्वरूप हेलमेट देकर वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की शपथ दिलाई गई। शिविर में श्री सैन समाज संस्थान पुरबिया के अध्यक्ष सुल्तान सैन, शिव वर्मा, जुगलकिशोर परिहार, करणसिंह राठौड़, अरुण कश्यप, प्रमोद प्रकाश, देवेंद्र, ओमप्रकाश, मुकेश, हीरालाल सैन तथा अन्य पदाधिकारी माैजूद थे।
पौधरोपण और कई प्रतियोगितायें होगी
तय कार्यक्रम के अनुसार, 24 अप्रैल को सुबह 10 बजे नाइयों की प्याउ, सूरपुरा, जोधपुर में पौधरोपण कार्यक्रम होगा। 26 अप्रैल को शाम चार बजे गुलाब सागर स्थित श्री सैन मंदिर में ध्वाजरोहण कार्यक्रम होगा। यह कार्यक्रम सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज और शंकर लाल पंवार के सानिध्य में होगा।28 अप्रैल को दोपहर 12 बजे मेहंदी, रंगोली, चित्रकला, कविता पाठ आदि प्रतियोगितायें सैनजी मंदिर, गुलाब सागर में होगी। 30 अप्रैल को मारू सैन समाज सामुदायिक भवन, पीली टंकी के सामने, भगत की कोठी, जोधपुर में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित होगा। इसी दिन रात्रि में एक शाम सैनजी के नाम कार्यक्रम होगा। यह कार्यक्रम श्री सैन मंदिर, गुलाब सागर में होगा। एक मई को सुबह सैन मंदिर में हवन होगा और इसके बाद दोपहर दो बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी।
मोबाइल पर समाचार प्राप्त करने के लिये अपना नाम, गोत्र और शहर का नाम 8003060800 पर WhatsApp करें।
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्यक भेजे। अधिक जानकारी के लिये Contact Us पर क्लिक करें।