तीर्थनगरी पुष्कर में चार दिन का आयोजन
तीर्थनगरी पुष्कर में सैनजी महाराज और माता कर्मावती नारायणी की चार दिवसीय संगीतमय कथा का आयोजन 13 सितंबर से होगा।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए तैयारियां जोर—शोर से चल रही है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 13 सितंबर को सुबह नौ बजे पुष्कर के वराह घाट से कलश यात्रा आयोजित होगी। कलश यात्रा होलिका चौक स्थित सैन जी महाराज के मंदिर पहुंचेगी। यहां दोपहर 12 से 2 बजे तक कथा होगी। कंचन सैन के अनुसार, कथा वाचन दौसा के कथा वाचक कैलाश गोठड़ा करेंगे।
पहले दिन 13 सितंबर को संत शिरोमणि सैन जी महाराज और श्याम जी महाराज की नाभिक पुराण पर आधारित कथा वाचन होगा। 14 सितंबर को राजा मकरध्वज और कर्मावती जन्मोत्सव प्रसंग की कथा होगी। 15 सितंबर को कर्मावती की बाल लीलाएं और विवाहोत्सव प्रसंग होगा। 16 सितंबर को कर्मावती से नारायणी बनने यानि मोक्ष प्राप्ति और अलवर में नारायणी धाम में अविरल रूप से प्रवाहित हो रही जलधारा के उद्गम प्रसंग की कथा सुनाई जाएगी।
इस संबंध में हाल में एक पोस्टर का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में नाथूलाल सैन रंगीला को संयोजक व सीमा मोरवाल को आयोजन का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर पर दिलीप मोरवाल, महेश सैन आसाराम सैन, फूलचंद सैन बालमुकुंद सैन पन्नलाल सैन आदि मौजूद थे।
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे। WHATSAPP NO. 8003060800