गुरुपूर्णिमा पर जयपुर में बंध की घाटी स्थित मंदिर में अनूठा नजारा था। यहां आयोजित कार्यक्रम में सम्मान पाकर बुजुर्ग और खेल तथा शिक्षा की प्रतिभायें अभिभूत हो गई। इस दौरान प्रतिभाओं के माता-पिता का भी सम्मान किया गया।

बुजुर्गों के चरण धोकर अशाीर्वाद लिया
श्री शिव हनुमान संत शिरोमणि श्री सैन जी महाराज के मंदिर का पाटोत्सव मंगलवार, 16 जुलाई को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर शिक्षा और खेल के क्षेत्र में अव्वल रहने वाली सैन समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। साथ ही बुजुर्गों का भी सम्मान किया गया। बाद में यहां प्रसादी की आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। सैन इंडिया डॉट कॉम इस आयोजन का सहयोगी रहा।
इस अवसर पर केशकला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष मोहन मोरवाल, समिति के संरक्षक हेमचंद सैन, उप संरक्षक सीता देवी, अध्यक्ष श्यामलाल सैन समोद वाले, उपाध्यक्ष श्यामलाल सैन सिल्ली , महामंत्री मुकेश सैन पचार, मंत्री योगेन्द्र सखवाया, कोषाध्यक्ष कालूराम भांकरी, प्रचार मंत्री राजेंद्र सैन, रामजीलाल सैन पड़ासौली, कैलाश गोकल्या, आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम का प्रारंभ शिवजी हनुमान जी और सैनजी महाराज की आरती से हुआ। इसके बाद मंचासीन बुजुर्गों के चरण धोकर अशाीर्वाद लिया गया। फिर शॉल ओढ़ाकर सम्मान पत्र प्रदान किये गये। बाद में खेल और शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्ध्यिां हासिल करने वाली प्रतिभाओं और उनके माता—पिता का सम्मान किया गया।

सैन समाज शिव हनुमान सेवा एवं विकास समिति के पदाधिकारी
शिक्षा के क्षेत्र में इन प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
- प्रियांशी सैन पुत्री योगेश मोरवाल
- कुसुम सैन पुत्री राजू सैन
- तनु सैन पुत्री कैलाश सैन
- रोहित सैन पुत्र दीपक सैन
- मेघा सैन पुत्री इंद्रजीत आजाद
- खुशी सैन पुत्री राजेश सैन
- संजना सैन पुत्री मुकेश कुमार सैन
- सौरभ सैन पुत्र विष्ण कुमार
- आदित्य सैन पुत्र महेश सैन
- कनिष्का पुत्री पवन कुमार
- भरत सैन
खेल के क्षेत्र में इनका हुआ सम्मान
रग्बी प्लेयर राहुल सैन पुत्र मनोज कुमार सैन
रेसलर नेहा सैन पुत्री गणेश नारायण सैन

सम्मानित बुजुर्ग
इन गोत्रों में कुलदेवी की रूप में पूजी जाती सच्चियाय माता
कर्मावती कौन थीं और कैसे बन गई नारायणी, जानिये
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे।
1 Comment