सैन समाज के आराध्य सैन जी महाराज के जीवन पर आधारित हिंदी फिल्म बनेगी। इस फिल्म कई नामी आर्टिस्ट नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है।

योगेश सेन
फिल्म प्राड्यूसर
सैन जी महाराज के जीवन पर आधरित फिल्म संत सेन जी महाराज की प्लानिंग पूरी हो चुकी है और जल्द शूटिंग शुरू होगी। यह फिल्म योगी राज फिल्म एंटरटेंटमेंट के बैनर तले बन रही है। प्रोड्यूसर और आर्टिस्ट योगेश सेन ने बताया कि फिल्म निर्माण को लेकर सभी जरूरी तैयारियां पूरी हो चुकी है। फिल्म की स्टोरी और डायलॉग लिखे जो चुके हैं। अधिकांश आर्टिस्ट और शूटिंग की लोकेशन तय हो चुकी हैं। शूटिंग मध्यप्रदेश में बांधवगढ़, मुंबई और राजस्थान में होगी। बांधवगढ़ सैन जी महाराज की जन्मस्थली और कर्मस्थली रहा है।
फिल्म की अवधि ढाई घंटा होगी। इसमें संत शिरोमणि सैन जी महाराज से जुड़ी विभिन्न घटनाओं का फिल्मांकन होगा। साथ ही नाई समाज के महत्व को भी दर्शाया जायेगा। ताकि अन्य समाज के लोगों को भी इस समाज के महत्व की जानकारी मिले।

राजू राठौड़
फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर राजू चम्पालालजी राठौड़,गांव धामली,जिला पाली, राजस्थान के अनुसार, यह फिल्म पूरे देश में एक साथ प्रदर्शित होगी। फिल्म में म्यूजिक डी सुशांत का होगा। प्रोडक्शन जेपी यादव होंगे। इस फिल्म की पटकथा योगेश सेन ने लिखी है और वे इस फिल्म के प्राड्यूसर भी है। इससे पहले योगेश सेन ने माहिया, कंकाली मां, याद आ रहा है वो गुजरा जमाना, जय भोले भंडारी, दुनिया के रखवाले है बहुत ही भोले बाबा, तूने इश्क जगाया, मां निहाल देवी, तेरे लिये आदि एल्बम में एक सफल प्रोड्यूसर की भूमिका निभा चुके हैं। उन्होंने रोल भी प्ले किया है। उन्होंने ‘इश्क है रिस्क’ फिल्म भी बनाई है।
सैन जी महाराज का रोल निभायेंगे दलवी !

अभिनेता सुधीर दलवी
‘संत सेन महाराज’ हिंदी फिल्म में सैन जी महाराज का किरदार जाने माने अभिनेता सुधीर दलवी निभा सकते है। उनसे इस संबंध में बातचीत चल रही है। सुधीर दलवी मनोज कुमार की फेमस फिल्म शिरडी के साईं बाबा में साईं बाबा का रोल निभा चुके है। इसके अतिरिक्त रामानंद सागर की रामायण में गुरु वशिष्ठ का किरदार निभाया था। वे और भी कई फिल्मों में अपनी प्रतिभा दिखा चुके है। अन्य कलाकारों में भी कई नामी चेहरें नजर आयेंगे।
नारायणी धाम: पानी कितने साल से आ रहा हैं, जानकार रह जायेंगे हैरान
45 से अधिक नामों से है नाई समाज की पहचान
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे।
6 Comments