राजस्थान भाजपा में ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री पद पर नवनियुक्त सुनील गहलोत का मंगलवार को जयपुर में स्वागत किया गया।
जयपुर में दिल्ली बाइपास पर स्थित बंध की घाटी सैन मंदिर में विभिन्न संगठनों की ओर से सुनील गहलोत का स्वागत किया गया। इस मौके पर जयपुर सैन सभा के संरक्षक परसराम दणाउं, अध्यक्ष राजेश चांगिल, महामंत्री रामजीलाल पड़ासौली, भगवान सहाय रायसर, मोहनलाल रैणीवाले, श्यामलाल सामोद वाले, सीताराम मोरीजा, शंभु नोनपुरा, गोपाल खराणा, गोपाल सुनारावाले, लल्लूलाल सायपुरा, वृत्तिका सैन, कैलाश गोकल्या, बलराम, मुकेश सैन, उमेश सैन, पत्रकार मुकेश सैन समेत बड़ी संख्या में सैन समाज के लोग मौजूद थें।

भाजपा में ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री पद पर नवनियुक्त सुनील गहलोत का मंगलवार को जयपुर में स्वागत किया गया।
भाजपा ओबीसी मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश मंत्री सुनील गहलोत ने भरोसा दिलाया कि वे पूर्व की भांति हर मोर्चें पर समाज के हितों के लिये आवाज उठायेंगे। संगठन में रहकर सैन समाज के के लिये सरकार से लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिये समाज की एकता भी मायने रखती है। इसके बूते पर ही उन्होंने समाज के लिये लड़ाई लड़ी।

सरहदी जिले बाड़मेर में सैन समाज की एक मासूम बालिका की गेंग रेप के बाद हत्या की घटना में समाज ने जो एकता दिखाई उसकी वजह से ही दुष्कर्मियों को सजा मिली। इस मामले में सरकार के खिलाफ भी आवाज उठानी पड़ी। टोंक में 6 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी करवाने को लेकर भी समाज की एकता नजर आई। इस अवसर पर उन्होंने जयपुर से प्रकाशित पाक्षिक समाचार पत्र शिरोमणि पथ दर्शन का विमोचन किया।
मोबाइल पर समाचार प्राप्त करने के लिये अपना नाम, गोत्र और शहर का नाम 8003060800 पर WhatsApp करें।
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्यक भेजे। अधिक जानकारी के लिये Contact Us पर क्लिक करें।