सैन जयंती बीकानेर में धूमधाम से मनाई जायेगी। इस अवसर पर उस्ता बारी स्थित प्राचीन सैन मंदिर में छप्पन भोग की झांकी सजाई जायेगी।
संगठित युवा सैन समाज समिति, सैन मंडल ट्रस्ट एवं सैन समाज बीकानेर की ओर से यह आयोजन समाज की विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से किया जायेगा। श्री सैन मंदिर ट्रस्ट उस्ता बारी, श्री सैन मंडल ट्रस्ट गंगाशहर, श्री सैन मंदिर रामपुरा, श्री सैन मंदिर भीनासर,
श्री सैन मंदिर शिवा बस्ती, सैन समाज उदासर, सैन समाज नापासर, सैन समाज उदयरामसर, सैन समाज देशनोक, सैन समाज बंगला नगर इस आयोजन की सहयोगी संस्थायें है।
सह कोषाध्यक्ष प्रताप मारू के अनुसार, 30 अप्रैल को रक्तदान शिविर का आयोजन सैन सदन सामुदायिक भवन, हरोलाई हनुमान जी मंदिर के पास बीकानेर में होगा। शिविर सुबह आठ बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा। एक मई को सुबह आठ बजे वाहन रैली का आयोजन प्राचीन सैन मंदिर से होगा। यह रैली क्षौरकार संघ, बीकानेर द्वारा आयोजित होगी। रैली के बाद शाम को छप्पन भोग तथा रात्रि में सुंदर कांड का आयोजन होगा।
मोबाइल पर समाचार प्राप्त करने के लिये अपना नाम, गोत्र और शहर का नाम 8003060800 पर WhatsApp करें।
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्यक भेजे। अधिक जानकारी के लिये Contact Us पर क्लिक करें।