तीन दिवसीय नारायणी महोत्सव मनाया जायेगा। इस दौरान वाहन रैली, सम्मान समारोह तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे।
भीलवाड़ा। नारायणी सेना एवं समस्त सैन समाज की ओर से भीलवाड़ा में तीन दिवसीय नारायणी महोत्सव मनाया जायेगा। महोत्सव रविवार, 15 सितंबर से शुरू होगा। मुख्य समारोह मंगलवार 17 सितंबर को आयोजित होगा।
जानकारी के अनुसार, रविवार 15 सितंबर को महिला मोर्च की ओर से विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित होगी। ये कार्यक्रम सुबह 11 बजे से भीलवाड़ा स्थित सैनजी महाराज नारायणी माता सर्किल के पास पारीक भवन में होंगे। मुख्य रूप से कुर्सी रेस, जलेबी रेस, मेहंदी प्रतियाेगिता एवं दुल्हन प्रतियोगिता होगी।
सोमवार, 16 अगस्त की शाम पारीक भवन में ही सुंदर कांड और भजन संध्या का आयोजन होगा। ये कार्यक्रम शाम 6 बजे से शुरु होंगे।
मुख्य समारोह मंगलवार, 17 सितंबर को होगा। सामाजिक एकता के लिये सुबह 9:15 बजे वाहन रैली सैनजी महाराज नारायणी माता मंदिर से रवाना होगी और विभिन्न मार्गोां से होते हुये नारायणी माता मंदिर, त्रिवेणी धाम पहुंचेगी। यहां दोपहर 2:30 बजे महाआरती एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहन मोरवाल, पूर्व अध्यक्ष केशकला बोर्ड राजस्थान, रामचंद्र सैन, उपजिला प्रमुख, ओमप्रकाश सेन, प्रांतीय अध्यक्ष, कमलेश सेन आसिंद, मथुरालाल सैन (आगरिया), कृष्ण गोपाल सैन (रायला), सत्यानारायण सैन (बिजलोलिया), देवीलाल सैन (उदलियास), जयनारायण सैन (देवली), लादूराम सैन (बच्छखेड़ा), बद्रीलाल सैन (बडपु), श्यामलाल सैन (त्रिवेणी मंदिर), राजकुमार सैन (रावडदा), रमेश सैन (भीलवाड़ा), प्रहलाद सैन (रेलमगरा), बाबूलाल सैन (जयनगर), सुरेश सैन (कोटड़ी), प्रवीण सैन (शंभूगढ़), भैरूलाल सैन (जिवार), देवीलाल सैन (निम्बाहेड़ा) , मदनल लाल सैन (नानसी), नारायण सैन (पालरा रायपुर), सत्यनारायण सैन (रूपपुरा), नंदलाल सैन (माण्डलगढ़), गोपाल सैन (मातृकुण्डिया), शम्भु सैन (कल्याणपुरा), अशोक सैन (कास्या), रामपाल सैन (कोसिथल), सीमा सैन (कनेछकला), हंसा सैन (हरणी), दीपलता सैन, शांतादेवी सैन, महेंद्र कुमार सैन (बिजोलिया), कैलाश सैन (रायला), राजाराम सैन (शंकरगढ़), महावीर सैन होंगे। जबकि अध्यक्षता ओमप्रकाश सैन (बिजलौलिया) करेंगे।
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे। WHATSAPP NO. 8003060800.