Connect with us

Haryana

थाईलैंड: होंडा ने विनोद का किया सम्मान

Published

on

हरियाणा निवासी विनोद कुमार को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक  में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। कंपनी ने ये सम्मान उनकी उपलब्धियों के लिये किया।

हरियाणा के रोहतक निवासी जगदीश चंद्र सैन के अनुसार, पुत्र विनोद कुमार होंडा कंपनी में अधिकारी है। वे राजस्थान में कंपनी में कार्यरत है। कंपनी की ओर से थाईलैंड के बैंकॉक  में 21 एवं 22 अगस्त को सेमिनार आयोजित की गई है। सेमिनार में विनोद कुमार भी हिस्सा ले रहे है। इस सेमिनार के दौरान श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये विनोद कुमार तथा उनकी टीम को सम्मानित किया गया। वे कंपनी के टैक्नोलॉजी एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे है।  इससे पहले जापान के टोक्यो  में आयोजित कंपनी के एक कार्यक्रम में सम्मानित हो चुके है।

[the_ad_group id=”310″]

सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे। WHATSAPP NO. 8003060800.

Spread the love
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Haryana

समाज की ये बेटी सरकारी कर्मियों के लिये बनी मिसाल

Published

on

सैन समाज की यह एक बेटी उन तमाम सरकारी कर्मचारियों के लिये मिसाल है, जो नौकरी को केवल ड्यूटी मानते है। कोराना काल में इस बेटी ने एक साथ कई फर्ज निभाए। यह बेटी हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल है।

हरियाणा की सोनिया ओम डूलिया स्थानीय मीडिया की सुर्खियों में है। वह चंडीगढ़ निवासी है और हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल है। लोकडाउन के दौरान उनकी ड्यूटी मनमोहन नगर स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में बनाये गए आश्रय स्थल पर थी। 390 प्रवासी मजदूर यहां थे। इनमें कुछ मजदूरों के साथ बच्चे भी थें।

सोनिया ने एक दिन देखा कि ये बच्चे अपनी किताबों के पन्न फाड़कर उनके हवाई जहाज बनाकर खेल रहे थे। सोनिया ने बच्चों को किताबें फाड़ने से टोका तो वे बोले, ये अब काम की नहीं है। कोरोना के चलते उनकी पढ़ाई छूट गई है। बातचीत में पता चला कि ये बच्चे चौथी से छठीं क्लास में पढ़ते थें।

बच्चों का उत्तर सोनिया के लिये आश्चर्यजनक था। उसने तय किया कि बच्चे जब तक यहां है, वे उन्हें पढ़ाएगी। फिर क्या था, क्लास शुरू हुई। सोनिया के प्यार भरे व्यवहार ने बच्चों की सोच बदल दी। बच्चे पढ़ने लगे। पिछले दिनों ये बच्चे जब यहां से गए तो सोनिया भावुक हो उठी। बच्चे भी अपनी सोनिया दीदी को याद करते हुये यहां से गए। इन बच्चों की करीब महीने भर यहां पढ़ाई हुई। इस दौरान सोशल डिस्टेंसी का पूरा ध्यान रखा गया। यहां रहते हुई बच्चों की पढ़ाई उनके लिये काफी अहम रखेगी। दरअसल, सोनिया के प्रयास ने इन बच्चों के मन में पढ़ाई को लेकर आए नकारात्मक विचारों को बदला। उनमें पढ़ने की ललक फिर से पैदा की।

सोनिया की कर्तव्य परायणता दूसरे सरकाीर कर्मचारियों के लिये प्रेरणास्रोत है। सुरक्षा की नियमित ड्यूटी के साथ डूलिया ने एक शिक्षक और दीदी की भूमिका निभाई। सोनिया ने कंप्युटर साइंस में डिग्री ले रखी है। उनके पति ओम प्रकाश डूलिया का निजी व्यवसास है।

ना गांव में है इस गोत्र की कुलदेवी का प्राचीन मंदिर

सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे। WHATSAPP NO. 8003060800.

Spread the love
Continue Reading

Haryana

गौरव ने बुलंद हौंसलों से कर दिया समाज को गौरवान्वित

Published

on

गौरव जैसा नाम वैसा गुण। बुलंद हौसला उसकी शारीरिक कमी पर भारी पड़ रहा है। सपना है देश लिये मेडल  जीतने का। जिसे पूरा करने के लिये गौरव ने रात-दिन एक कर रखे है।

करनाल। हरियाणा के करनाल निवासी रामपाल सिंह के पुत्र गौरव ठाकुर का 2015 में रोड़ एक्सीडेंट हो गया। इस सड़क दुर्घटना में उसने अपना एक हाथ खो दिया। लेकिन, इस हादसे के बाद भी गौरव ने अपना हौसला कम नहीं होने दिया। गौरव ने साइकिलिंग को अपना जुनून बना डाला। अब लक्ष्य कॉमनवैल्थ गेम्स में हिस्सा लेकर पैरा साइकिलिंग में गोल्ड जीतने का है।

पैरा साइकिलिस्ट गौरव ठाकुर

अपने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिये 22 साल के इस युवक ने दिन रात एक कर रखा है। कई घंटों वह साइकिलिंग की प्रेक्टिस करता है। फिलहाल, हैदराबाद में उसकी प्रेक्टिस चल रही है। गौरव ठाकुर ने सैन इंडिया को बताया कि अगस्त में उसने साइकिलिंग को अपनाने का फैसला लिया। इसके ​बाद उसने जमकर प्रेक्टिस की और इसी साल चंडीगढ़ में आयोजित ओपन साइकिलिंग चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में उसने दूसरा स्थान हासिल किया। यह रिजल्ट सभी को चौकाने वाला था। इससे गौरव को प्रोत्साहन मिला।

पैरा साइकिलिस्ट गौरव ठाकुर

इसके बाद उसने शिमला के हाई एल्टीट्यूड इलाके नारकंडा, शिलारू और मतियाना में जबरदस्त प्रेक्टिस की। आपको बता दें कि शिमला का मतियाना इलाका साइकिलिंग प्रेक्टिस के लिये फेमस है। देशभर के साइकिलिस्ट यहां प्रेक्टिस करते है। उनका सपना इंटरनेशनल लेवल की प्रतिस्पधाओं को जीतना है।

सचिन के हौसले को जरूरत है आपकी मदद की

गौरव ठाकुर पिछले साल जून 2018 में एक हाथ से साइकिल चलाते हुये शिमला में 11000 फुट की उंचाई पर स्थित प्रसिद्ध हाटू पीक पहुंच गये। उनका दावा है कि यहां पहुंचने वाले वे सबसे पहले भारतीय पैरासाइकिलिस्ट है। इतना ही नहीं पिछले दिनों भी देहरादून से मनापास एक हाथ से साइकिल चलाते हुये पहुंचे। मानापास देहरादून से लगभग 380 किमी है और समुद्रतल से यह स्थान लगभग 18406 फीट है।

उनका दावा है कि वे सड़क मार्ग से साइकिल यहां भी पहुंचने वाले पहले भारतीय पैरा साइकिलिस्ट है। उन्होंने बताया कि अब उनका कॉमनवैल्थ गेम्स में हिस्सा लेकर देश के लिये मेडल जीतने का है। उन्होंने हरियाणा सरकार और सैन समाज से भी अपील की है कि वे उसके इस सपने को पूरा करने में हर तरह से सहयोग करें।

सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे। WHATSAPP NO. 8003060800.

Spread the love
Continue Reading

Haryana

सैन समाज का यह सम्मेलन राजनीतिक दलों के लिये जानिये क्यों है महत्वपूर्ण

Published

on

प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सैन समाज में भी हलचल तेज हो गई है। सैन समाज का प्रदेशस्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन राजनीति दलों के लिये महत्वपूर्ण है।

हरियाणा में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव है। इसको लेकर राजनीति गहमागहमी तेज हो गई है। सैन समाज में भी इन चुनावों को लेकर सक्रियता देखने को मिल रही है। इस कड़ी में अखिल भारतीय सैन सविता समाज हरियाणा ने मंगलवार, 3 सितंबर 2019 को प्रांतीय सम्मेलन आयोजित करने की घोषणा की है। सम्मेलन सुबह 10 बजे सिरसा में कुम्हार धर्मशाला, सैन चौक के पास शुरू होगा।

जानकारी के अनुसार, ध्रुव नारायण एडवोकेट इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे। जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र बदलिया मुख्य वक्ता होंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हरीकिशन कुतीनिया होंगे। हास्य कवि हलचल हरियाणवी विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे। विशिष्ठ अतिथि पूर्णमल सैन , दलीप सिंह राणा, पूजा सैन, सतेंद्र सैन, सर्वोत्तम सैन, भूपेश मारू,राजबाला, गजे सिंह रजनीश सैन, श्रवण तंवर, रामस्वरूप टांक, राममेहर ठाकुर, डॉ. सुनील पंवार, जगसिंह दायमा, प्रता​पसिंह फिरोजपुरिया, अशोक सैन रतिया, नवीन ठाकुर हांसी, अशोक सरना, राजेंद्र टोकसिया, अंजू सैन, दलीप सिंह बीघड, राजकुमार अली मोहम्मद, प्रिया सैन, वेदप्रकाश पटवारी, गणेश मारू, रामदास सैन, सुनील गहलोत आदि विशिष्ट अतिथि होंगे।

विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा में सैन समाज का यह सम्मेलन काफी अहम है। हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान सैन समाज के पदाधिकारी भी इस हिस्सा ले रहे है। इनमें विभिन्न राजनीतिक दलों में अहम पदों पर असीन पदाधिकारी भी है। दरअसल, इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य राजनीति दलों को सैन समाज की ताकत का अंदाजा करना है। सम्मेलन में मुख्य रूप से राजनीति में समाज की भागीदारी को कैसे बढ़ाया जाये और उसके लिये राजनीतिक दलों पर कैसे दबाव बनाया जाये, की रणनीति तय होगी।

सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे। WHATSAPP NO. 8003060800.

Spread the love
Continue Reading
Advertisement

Facebook

कुलदेवी

My Kuldevi4 years ago

श्रीबाण माता को कुलदेवी के रूप में पूजते है ये परिवार

श्री बाण माता का मुख्य मंदिर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में स्थित है। ब्राह्मणी माता, बायण माता और बाणेश्वरी माता जी...

Feature5 years ago

जमवाय माता को सैन समाज के कई परिवार मानते है कुलदेवी

जमवाय माता भगवान राम के पुत्र कुश के वंश कछवाहा की कुलदेवी है। सैन समाज में कुछ परिवार ऐसे हैं...

Feature5 years ago

सैन समाज के कई परिवारों की कुलदेवी है जीण माता

जीण माता कई परिवार एवं गोत्रों की कुलदेवी है। सैन समाज में भी कई गोत्र ऐसे हैं जो जीण भवानी...

Feature5 years ago

गलाना गांव में है इस गोत्र की कुलदेवी का प्राचीन मंदिर

गलाना गांव में  प्राचीन मंदिर आस्था का केंद्र है। यह गांव कोटा में जिला मुख्यालय से करीब 18 किमी दूर...

Feature5 years ago

भादरिया माता को कुलदेवी के रूप में पूजते है ये

श्री भादरिया माता का मंदिर जन-जन की आस्था का केंद्र है। विभिन्न समाजों में कई परिवारों में माता को कुलदेवी...

Feature5 years ago

कुलदेवी के रूप में होती है ‘मां नागणेची’ की पूजा

कई परिवारों में कुलदेवी के रूप में मां नागणेची की पूजा की जाती है। मां नागणेची को नागणेच्या, चक्रेश्वरी, राठेश्वरी...

Feature5 years ago

इन गोत्रों में कुलदेवी की रूप में पूजी जाती सच्चियाय माता

सैन समाज के विभिन्न गोत्रों की कुलदेवी परिचय की श्रंखला में प्रस्तुत हैं सच्चियाय माता की जानकारी। सच्चियाय माता का...

Feature5 years ago

सैन समाज के इन गोत्रों के लिये खास है हजारों साल पुराना देवी का यह मंदिर

अर्बुदा देवी मंदिर को अधर देवी के नाम से भी जाना जाता है। मां अर्बुदा, मां कात्यायनी का ही रुप...

Feature5 years ago

नारायणी धाम: पानी कितने साल से आ रहा हैं, जानकार रह जायेंगे हैरान

नारायणी धाम पर कुंड से अटूट जलधारा का रहस्य आज भी कोई नहीं जान सका है। पानी की धार लगातार...

Feature5 years ago

कर्मावती कौन थीं और कैसे बन गई नारायणी, जानिये

विजयराय और रामहेती के घर एक बालिका जन्मी। नाम रखा गया कर्मावती। सयानी होने पर उनका विवाह करणेश जी के...

Trending

Don`t copy text!