निर्जला एकादशी पर पुण्य कमाने के लिये देशभर में गुरुवार को कई आयोजन हो रहे है। कहीं फलों का वितरण किया गया तो कहीं शर्बत तथा अन्य शीतल पदार्थों का वितरण। मंदिरों में सुबह से ही भीड़ जुटी हुई।
निर्जला एकादशी के मौके पर जयपुर में नारायणी माता के प्राचीन मंदिर में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर समाज बंधुओं ने ऋतु फल तरबूज और आम आदि का वितरण किया गया। इस मौके पर रामकृष्ण सैन, ग्यारसीलाल नेवगी, पूरण बावल्या, शीशराम खासपुरिया, जुगल ठठेरा, रामजीलाल पडसोली, प्रेम चंद सैन, रूप नारायण लूनीवाल, संजय भांकरोटा, किशन बिहारी जामडोली, सीएस अभिजीत वर्मा समेत अनेक लोग मौजूद थे।
कोटपूतली में पूरी-सब्जी वितरित

रामभवन के पास पूरी—सब्जी और बूंदी की प्रसादी वितरित की गई।
निर्जला एकादशमी के अवसर पर कोटपूतली में रामभवन के पास पूरी—सब्जी और बूंदी की प्रसादी वितरित की गई। इस अवसर पर श्री नारायणी सेना के तहसील सरंक्षक घनश्याम सैन, प्रवक्ता मदनपाल सैन बोपिया वाले, श्री नारायणी सेना के अध्यक्ष ओमप्रकाश सैन समेत अनेक समाजबंधु मौजूद थे। प्रसादी वितरण घनश्याम सैन और मदनपाल सैन की ओर से किया गया।
रिश्ता तय करने से पहले क्यों देखते है पैर की उंगलियां
श्री सैनजी महाराज के नाम पर सर्कल का नामकरण
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे।