सैन पेनोरमा परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर निर्माणाधीन इस परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधें रोपे गये।
सैन महाराज पेनोरमा का निर्माण अजमेर जिले में स्थित पुष्कर में किया जा रहा है। मंगलवार को यहां सैन समाज की ओर से पौधरोपरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। अजमेर के हरि सैन ने बताया कि राजगढ़ धाम के भैरव उपासक चंपालाल महाराज के सानिध्य में ये कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर विधायक अनिता भदेल, अजमेर के उप महापौर संपत सांखला, सुरेश तंबोली, बजरंग लाल कटसुरा, अमरचंद अराई, गेहाना सरपंच श्रवण, त्रिलोक, बजरंज लाल सैन,, सूरज सैन फूलचंद सैन आदि ने हिस्सा लिया।

तीर्थ नगरी पुष्कर में सेन महाराज पैनोरमा
अतिथियों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। तीर्थ नगरी पुष्कर में सैन महाराज पेनोरमा के लिये शिलान्यास राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण की ओर से 24 मई 2018 को हुआ था। सावित्री माता पहाड़ी की तलहटी में स्थित 3 बीघा भूमि पर 2 करोड़ की लागत से यह निर्माण हो रहा है। यहां सैन जी महाराज की पांच फीट की प्रतिमा स्थापित की गई है।
योजना के अनुसार, यहां पर सैन महाराज से जुड़ी जानकारी को प्रिंट, इलैक्ट्रॉनिक एवं थ्रीडी के माध्यम से प्रदर्शित करने की योजना है। यहां पर सांस्कृतिक भवन का भी निर्माण प्रस्तावित है।

सैन पेनोरमा परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे। WHATSAPP NO. 8003060800.