राष्ट्रीय नाई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद गांधी ने राजस्थान की नवगठित कार्यकारिणी को संबोधित किया।
राष्ट्रीय नाई महासभा राजस्थान की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक एक अगस्त, रविवार को जयपुर में सम्पन्न हुई। नाई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद गांधी ने वर्चुअल सम्बोधन दिया। गांधी ने संगठन की मजबूती पर विशेष बल देते हुए कहा कि कोई भी संगठन समाज की ताकत होती है। समाज को मजबूत करने में तमाम पदाधिकारी अपनी पूरी ताकत लगाने का काम करें। उन्होंने कहा कि समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए हम लोग संकल्प लें।

राष्ट्रीय नाई महासभा राजस्थान की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक
उन्होंने नवनियुक्त अध्यक्ष अशोक सरना और कार्यवाहक अध्यक्ष राजेंद्र सरोज से उन्होंने संगठन की आगामी रणनीति को लेकर चर्चा की। उन्होंने सैन समाज के हितों की रक्षा के लिए मिलकर काम करने की सलाह दी।
प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष अशोक सरना ने कहा कि शिक्षा सौ तालो की चाबी है, इसलिए हमें चाहिए कि हम अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलवाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि वही समाज आगे बढ़ता है जो शिक्षित होता है। उन्होंने समाज मे फैल रही मृत्यु भोज व दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को खत्म करने के लिए जागरुकता का कार्य करने का आह्वान किया।
कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सरोज ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम सब एक होकर चलें। जब तक हमारा समाज एकता का परिचय नहीं देगा तब तक कोई भी राजनीतिक दल हमें महत्व नहीं देगा।
सैन इंडिया में इंटरव्यू/पोस्ट के बीच विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8003060800
बैठक को संगठन के प्रदेश संरक्षक गोपाल नीलमणी चित्तौड़गढ़ कार्यकारी अध्यक्ष मंजीत सेन, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सैन झालावाड़, एडवोकेट महेश सैन राजसमंद, प्रदेश उपाध्यक्ष नेमीचंद सैन, छाजूराम सैन चिड़ावा झुंझुनूं, प्रदेश महासचिव कांग्रेस नेता राहुल सेन मालपुरा, कमलेश सेन बिजोलिया, मनोज सेन दोसा, सत्यनारायण सेन दोसा, प्यार चंद सेन चित्तौड़गढ़, दिनेश सेन चित्तौड़गढ़, एडवोकेट महेश सेन खाजूवाला बीकानेर ,सुरेंद्र सेन, दीपक सेन जयपुर, जयप्रकाश सेन जयपुर कमल सेन नीमकाथाना सचिव चन्द्र प्रकाश सैन जयपुर, प्रताप सैन रामदेवरा जैसलमेर, श्यामसुंदर सांभरिया नागौर, भूपेंद्र सैन, मोहन लाल सेन झालावाड़, खेताराम सेन जोधपुर, अशोक सेन चोंप जयपुर संगठन सचिव विष्णु सेन चित्तौड़, एडवोकेट महेंद्र वीरा जैसलमेर, गोविंद टांक जोधपुर, गोपाल नाई डूंगरपुर ने भी संबोधित किया ।
बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने संघर्ष करने का संकल्प लिया। मंच संचालन व धन्यवाद ज्ञापन प्रधान महासचिव रोहिताश सैन ने किया।
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे। WHATSAPP NO. 8003060800.