नारायणी सेना के कार्यकर्ताओं की सेवा ने सैन समाज का नाम रोशन किया है। तस्वीरों में देखें कि समाज के ये युवा किस तरह बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचे और उनकी मदद की…
सैन समाज के एक प्रमुख संगठन नारायणी सेना ने कोटा में बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री पहुंचाई। इस दौरान ये कार्यकर्ता घुटनों तक पानी में जाकर पीड़ित परिवारों तक पहुंचे। ये भोजन सामग्री इन कार्यकर्ताओं ने आपसी सहयोग से जुटाई। नारायणी सेना के कोटा जिला अध्यक्ष देवेंद्र सैन मोरवाल ने बताया कि मंगलवार, 17 सितंबर को नारायणी सेना के कार्यकर्ताओं की ओर से भोजन के करीब 350 पैकेट बाढ़ पीड़ित परिवारों तक पहुंचाये गये।
नारायणी सेना के कौशल सैन सखवाया, हरिओम सैन सखवाया, ललित सैन, सन्नी सैन, गोविंद सैन, किशार सैन, भगवान सैन, जगदीश सैन, मनोज सैन, लखन सैन, सुनील सैन, सुनील सैन, राधेश्याम सैन, पवन सैन समेत नारायणी सेना के अन्य कार्यकर्ताओं ने इस सेवा में सहयोग दिया।
-
-
-
सैन समाज के एक प्रमुख संगठन नारायणी सेना ने कोटा में बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री पहुंचाई।
-
-
-
-
-
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे। WHATSAPP NO. 8003060800.