कोरोना योद्धाओं के काम को सलाम। संकट की इस घड़ी में ये योद्धा अपने काम से लोगों का दिल जीत रहे है। जोधपुर में सैन समाज क्षौरकार संस्था बासनी ने कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया।

जोधपुर। सैन समाज क्षौरकार संस्था बासनी द्वारा 80 कोरोना कर्मवीरों का सम्मान किया गया। तनावड़ा स्थित संस्था कार्यालय पर कोरोना महामारी के समय ड्यूटी कर रहे डॉक्टर, हॉस्पिटल कर्मचारी, पुलिसकर्मी, विद्युत कर्मी, पत्रकार इत्यादि कर्मवीरों का सम्मान किया गया। यह कार्यक्रम मंगलवार, 16 जून 2020 को संपन्न हुआ।
संस्था अध्यक्ष राम सा वीरा व उपाध्यक्ष रुपाराम ने बताया कि जगदीश भाटी, सुमेर खींची, मुन्ना लाल, पर्वत, देवीलाल, दाऊलाल, शिवलाल, अखिलेश पलाड़ा लैब टेक्नीशियन के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ। संस्थापक गणपत भाटी व मीडिया प्रभारी प्रवीण तनावड़ा ने बताया कि इस अवसर पर क्षौरकार संस्था जोधपुर द्वारा क्षौरकार भाइयों को पीपीई किट वितरित किए गए।
कोषाध्यक्ष कंवरलाल परिहार ने बताया कि जोधपुर के मथुरा दास माथुर हॉस्पिटल, उमेद हॉस्पिटल, एम्स हॉस्पिटल, मेडी प्लस हॉस्पिटल मे कोरोना महामारी के चलते ड्यूटी कर रहे हैं 50 कर्म वीरों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्वरूप, बांकाराम, मनोहर, मनोज, दिनेश, सुरेश, रमेश, गोविन्द, प्रदीप ,सुनील, निम्बेश, टीकम सैन, जितेंद्र, बाबुलाल, पप्पाराम, अशोक वीरा इत्यादि संस्था पदाधिकारी मौजूद रहे।
गलाना गांव में है इस गोत्र की कुलदेवी का प्राचीन मंदिर
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे। WHATSAPP NO. 8003060800.