हेयर सैलून संचालन की मंजूरी और विशेष पैकेज की मांग को लेकर सीएम के नाम का एक ज्ञापन कलक्टर को सौंपा गया। कोरोना महामारी की वजह से सैलून पिछले 79 दिन से बंद है और ऐसे में सैलून संचलकों के लिए जबरदस्त आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।
आगरा। कोरोना महामारी का असर सैलून संचालकों पर पड़ा है। स्वास्थ्य कारण और लोकडाउन की वजह से अधिकांश शहरों में हेयर सैलून बंद है। उत्तरप्रदेश के आगरा में पिछले 79 दिन से सैलून बंद है। सविता सैन महासभा, आगरा की ओर से इस संबंध में 10 जून को मुख्यमंत्री के नाम का एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया।
सविता सैन महासभा के जिलाध्यक्ष राजू सविता ने बताया कि ज्ञापन में हेयर सैलूनों को खोलने की मंजूरी देने एवं आर्थिक पैकेज की मांग की गई है। आगरा में 79 दिन से सैलून बंद है। उन्होंने बताया कि सैलून संचालक जबरदस्त आर्थिक समस्या से जूझ रहे है। दुकानों का किराया, बिजली के बिल, बच्चों के स्कूल की फीस और परिवार का अन्य खर्च उठाना मुश्किल हो रहा है।
समाज के लोगों के सामने भुखमरी की नौबत आ गई है। राजू सविता ने बताया कि अन्य व्यवसायों को शुरु करने की सशर्त मंजूरी दी गई है। ऐसे में सैलून संचालन की भी मंजूरी दी जानी चाहिये। साथ ही सैलून संचालकों को विशेष आर्थिक पैकेज भी दिया जाना चाहिये। जिससे उनके परिवारों का अर्थिक संकट दूर हो सके। युवा नेता राहुल आर्य ने भी सैलूनों को जल्द खोलने की मांग की है।
इन गोत्रों में कुलदेवी की रूप में पूजी जाती सच्चियाय माता
संगठन ने चेतावनी भी दी है कि सैलून संचालन की अनुमति जल्द जारी नहीं की गई तो सविता सैन महासभा जनपद आगरा आंदोलन के लिये बाध्य होगा। ज्ञापन देने वालों में बृजकिशोर, नरेन्द्र कुमार आर्य, राजू सविता, सतीश सविता, अरविंद मथुरिया (पार्षद), मनीष कमल (पार्षद) राहुल आर्य , प्रदीप सविता , देवेन्द्र सविता, रोहित कुमार , धीरज सविता , जीतेन्द्र सविता, ओमप्रकाश सविता, रवि सविता आदि प्रमुख लोग शामिल थे।
भादरिया माता को कुलदेवी के रूप में पूजते है ये
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे। WHATSAPP NO. 8003060800.