सैन समाज का जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 10 सितंबर को अलवर में आयोजित होगा।
राजस्थान प्रांतीय सेन समाज उत्थान समिति जिला शाखा अलवर की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। यह समारोह मंगलवार, 10 सितंबर 2019 को अलवर स्थित बीएल पब्लिक स्कूल में आयोजित होगा। जानकारी के अनुसार, समारोह के मुख्य अतिथि पूरणमल सैन चंदौली वाले होंगे। इस कार्यक्रम में वर्ष 2019 में कक्षा 10, 12, स्नातक एराजस्थान प्रांतीय सेन समाज उत्थान समिति जिला शाखा अलवर की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। यह समारोह मंगलवार, 10 सितंबर 2019 को अलवर स्थित बीएल पब्लिक स्कूल में आयोजित होगा। वं स्नातकोत्तर, बीएड़, तकनीकी शिक्षा में 60 फीसदी या इससे अधिक अंक अर्जित करने वालों का सम्मानित किया जायेगा। अंकतालिका तथा दस्तावेज 5 सितंबर तक नेशनल क्लासिक हेयर ड्रेयर, धौलाकुआं अलवर, अशोक हेयर ड्रेसर, रामनगर 60 फुट रोड, अलवर या हरि हेयर ड्रेसर, अट्टा मंदिर के पीछे, इंद्रा कॉलोनी अलवर पर जमा कराये जा सकते है।
इसके अतिरिक्त 2019 में सरकारी सेवा में नियुक्त एवं सेवनिवृत्त तथा खेल प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जायेगा। समारोह में 75 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ जनों का भी सम्मान होगा।
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे। WHATSAPP NO. 8003060800.