श्री शिव हनुमान संत शिरोमणि श्री सैन जी महाराज के मंदिर का पाटोत्सव 16 जुलाई को मनाया जायेगा। इस मौके पर शिक्षा और खेल के क्षेत्र में अव्वल रहने वाली सैन समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा।
सैन समाज शिव हनुमान सेवा एवं विकास समिति के मंत्री योगेन्द्र सखवाया ने बताया कि जयपुर में दिल्ली बाइपास पर बंध की घाटी स्थित श्री शिव हनुमान संत शिरोमणि श्री सैन जी महाराज मंदिर का पाटोत्सव 16 जुलाई को धूमधाम से मनाया जायेगा। इस अवसर दोपहर तीन बजे प्रतिभा सम्मान समारोह, शाम छह बजे दीपोत्सव एवं महाआरती और इसके पश्चात भोजन प्रसादी का आयोजन होगा।
सम्मान समारोह में समाज के वरिष्ठ पांच नागरिकों का सम्मान किया जायेगा। इसके साथ ही शिक्षा और खेल के क्षेत्र में सैन समाज का नाम करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा। इस वर्ष ये यह प्रतिभा सम्मान समारोह केवल जयपुर नगर निगम क्षेत्र के लिये आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष कक्षा 10 और कक्षा 12 में जयपुर नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले जिन विद्यार्थियों ने 80 फीसदी या इससे अधिक अंक हासिल किये है, उन्हें सम्मानित किया जायेगा। इसके साथ ही उनके माता—पिता का भी सम्मान होगा। इसी तरह वर्ष 2018 में अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय या राज्य स्तर पर किसी भी खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल हुये खिलाड़ियों का भी सम्मान किया जायेगा।
ऐसे भेज सकते है एंट्री
सैन इंडिया डॉट कॉम इस आयोजन का मीडिया पार्टनर है। प्रतिभावान छात्र और खिलाड़ी Sain India की वेबसाइट पर उपलब्ध फार्म या वाट्सएप नंबर 8003060800 के द्वारा अपनी एंट्री भेज सकते है। इसके अतिरिक्त जयपुर में विभिन्न स्थान पर सेंटर बनाये गए है। यहां भी अभिभावक, विद्यार्थी एवं खिलाड़ी अपना फोटो, मार्कशीट/प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी और जयपुर नगर निगम क्षेत्र में निवास के प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड की फोटो प्रति जमा करा सकते है। मार्कशीट या प्रमाण पत्र की प्रति पर अपना मोबाइल नंबर जरूर अंकित करें। किसी भी विवाद की स्थिति में आयोजन समिति का निर्णय मान्य होगा।

इन सेंटर पर भी जमा करा सकते है दस्तावेज
1. मुकेश सैन, संपादक, शिरोमणि पथ दर्शन पाक्षिक पत्रिका, रामनगर विस्तार, सोड़ाला, जयपुर। मो: 9887654951
2. के एल हेयर ड्रेसर, सुभाष मार्ग, बगड़िया भवन, सी—स्कीम, जयपुर। मो: 9829230807
3. संजय हेयर ड्रेसर, बी—217, पुराना विद्याधर नगर जयपुर। मो: 9829109854
4. रामबाबू शाजी, गुर्जर की थड़ी, जयपुर। मो: 8209063552
5. मिलन हेयर ड्रेसर, त्रिमूर्ति सर्किल, जयपुर। मो: 9460873621
6. सीताराम सैन, अमरापुरा वाले, मुरलीपुर, जयपुर। मो: 8058347171
7. अभिजीत वर्मा एंड एसोसिएट्स, सन्नी प्लाजा, गोपीनाथ जी के मंदिर के पास, पुरानी बस्ती, जयपुर। मो: 9660026313
इन गोत्रों में कुलदेवी की रूप में पूजी जाती सच्चियाय माता
कर्मावती कौन थीं और कैसे बन गई नारायणी, जानिये
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे।