मंदिर में आने वाली महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले असामाजिक तत्वों को उलाहना देना पूर्व पार्षद कमल कुमार नाई को भारी पड़ गया। आरोपियों ने उन पर फायरिंग कर दी। कमल ने भाग कर जान बचाई। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने थाने पर प्रदर्शन किया।
घटना राजस्थान के चूरू जिले के सरदारशहर की है। यहां शुक्रवार 14 जून 2019 की रात करीब 8:30 कमल कुमार नाई पर कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी। हालांकि इस वे किसी तरह बच गये। पुलिस को मौके से दो खाली खोल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
नगरपालिका में पूर्व मनोनीत पार्षद वार्ड 23 निवासी कमलकुमार नाई ने पुलिस में रिपोर्ट दी कि उनके घर के सामने बाबोसा का मंदिर है, जहां सुबह-शाम महिलाएं व युवतियां आती हैं। माेहल्ले के सिकंदर पुत्र घासी खां, अरशद, अरबाज व पांच-छह अन्य युवक प्रतिदिन मंदिर आने वाली महिलाओं व युवतियों से दुर्व्यवहार करते हैं और उनका पीछा करते हैं। उसने इस बात को लेकर युवकों को कई बार टोका और उलाहना दिया। जिसके चलते वे रंजिश रखने लगे।
शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे वह, उनकी बेटी मनीषा, बेटा आकाश व पत्नी घर पर थे। उसी दौरान आरोपी हथियार लेकर उसके घर में आये और मारपीट की। बाद में आरोपी उसे जबरन घर के बाहर डीपीईपी कार्यालय के सामने ले गए और उस पर फायरिंग की। उसने किसी तरह झुककर जान बचाई। इसी दौरान मोहल्ले के कुछ लोग वहां पहुंच गए, जिनको देखकर आरोपी वहां से भाग गए। इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों ने थाने पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। पुलिस के अनुसार, मौके पर दो खाली खोखे व एक जिंदा कारतूस मिला है। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी जा रही है।
OBC Certificate : जरूरी जानकारी
Reservation: CM से मिला सैन समाज का प्रतिनिधिमंडल
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे।